#Photos: शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग, झुलसने और दम घुटने से महिला की मौत...

कोतवाली थाना क्षेत्र के सूतटोला मोहल्ले में एक मकान के चौथे मंजिल पर आग लग गई. आग की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

#Photos: शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग, झुलसने और दम घुटने से महिला की मौत...

वाराणसी,भदैनी मिरर। कोतवाली थाना क्षेत्र के सूतटोला मुहल्ले में आग लगने से वृद्ध की मौत हो गई है, जबकि घर का समान जलकर राख हो गया है। गनीमत रही की आग कमरे में रखें गैस सिलेंडर तक नहीं पहुंची अन्यथा जान-माल की और भी क्षति हो सकती थी। सूचना मिलते ही मौके पर चौक और कोतवाली इंस्पेक्टर थाने की फोर्स के साथ पहुंच गए। समय रहते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू कर लिया गया।

बताया जाता है की सूतटोला मोहल्ले में एक चार मंजिला मकान है। जिसमें तीन परिवार रहते है। दूसरे मंजिल पर सुनीला शुक्ला (60) अकेले रहती थी। मौके पर पहुंचे चौक इंस्पेक्टर ने बताया की प्रथम दृष्ट्या कमरे में आग शार्ट सर्किट से लगी प्रतीत हो रही है, जिसमें महिला की मृत्यु हो गई है। मृतका के दो पुत्र विशाल और विकास है, जो लखनऊ में रहकर प्राइवेट नौकरी करते है। दोनो पुत्रों को सूचना दे दी गई है, घटना सुबह साढ़े 7 बजे की है।

घटना की जानकारी तब हुई जब मकान के नीचे की मंजिल में सुनीला शुक्ला के देवर संजीव कुमार का परिवार रहता है, और दूसरे मंजिल में सुनीला शुक्ला के चचिया ससुर चन्द्रकृष्ण शुक्ला का परिवार रहता है। सुबह 7 से 8 के बीच में नीचे रहने वाली संजीव शुक्ला का परिवार धमाके की आवाज सुनकर ऊपर जाकर देखे तो कमरे में धुंआ भरा था, हल्की आग लगी थी। उनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस ने शव को मर्चरी भिजवा दिया है, मृतका के पुत्र आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जाएगा।