#PoliceNews: रंगबाजी में गोली मारने वाला फरार रोबिन गिरफ्तार, लंका में पशु तस्कर पकड़ा गया
वाराणसी,भदैनी मिरर। रुतबा और अपना दहशत बनाने के लिए पिछले दिनों शिवपुर के तरना पुल के समीप देर रात फायर करके चाय विक्रेता समेत राहगीर को घायल करने के मामलें में फरार भदोही डोमनपुर निवासी राबिन को शिवपुर पुलिस ने ओलम्पियन गेट से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल .315 बोर के साथ एक जिन्दा कारतूस .315 बोर और बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकल अवेंजर बरामद कर ली है।
फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने वाले विवेचक दरोगा कालीदीन को रोबिन ने बताया कि तरना पुल के आगे कोलकत्ता पेट्रोल के पास शराब व बीयर की दुकान पर मैनें और मेरे पहले से गिरफ्तार तीनों साथी अंकुर सिंह, ऋषभ सिंह और गोलू उर्फ अभिषेक सिंह ने मिलकर बियर व शराब पी और नशे में रंगबाजी व रुतबा जमाने के लिए मैंने और अभिषेक सिंह ने अपने असलहे से फायरिंग की थी। फायरिंग के बाद हम चारो साथी दोनो मोटर साइकिल जिसमें पल्सर मोटर साइकिल को अभिषेक चला रहे था उसके पिछे ऋषभ बैठा और मै अपनी एवेन्जर मोटर साइकिल पर अंकुर को बैठाकर भाग गये। घटना के बाद अपने जिगरी दोस्त अमरजीत उर्फ पिन्टू के घर पर कुछ समय विकास गुप्ता व पिन्टू के साथ रुके थे। मैं चोरी छुपे ही रह रहा था लेकिन पकड़ा गया।
बता दें, कि पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर सात अक्टूबर को ही फायरिंग में शामिल आरोपियों अभिषेक सिंह उर्फ गोपू, चांदमारी के ऋषि सिंह व अंकुर सिंह उर्फ छोटू के साथ उनके शरणदाताओं अमरजीत उर्फ पिंटू और विकास गुप्ता उर्फ कन्हैया यानि कुल 5 लोगों को .30 बोर की देसी पिस्टल और 4 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया था।
3 राशि गौवंशीय पशु संग तस्कर गिरफ्तार
रमना चौकी प्रभारी मनीष पाल ने मुखबिर की सूचना पिकअप पर लदी 3 राशि गौवंशीय पशु को बरामद किया है। पुलिस ने समसपुर थाना हथिगवा जिला प्रतापगढ़ निवासी शातिर पशु तस्कर वीरेन्द्र सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। यह सफलता पुलिस को सूचना के बाद एन.एच-2 टोल प्लाज के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान मिली। पुलिस ने उसे गौ हत्या निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।