ट्रैफिक पुलिस की कार्यवाही से हड़कंप: आधे घंटे में 7 ऑटो सीज, बिना परमिट देहात से शहर में बढ़ा रहे थे भीड़

ट्रैफिक पुलिस की कार्यवाही से हड़कंप: आधे घंटे में 7 ऑटो सीज, बिना परमिट देहात से शहर में बढ़ा रहे थे भीड़

वाराणसी,भदैनी मिरर। शहर में लगने वाले जाम को लेकर सीपी ए सतीश गणेश सख्त क्या हुए बुधवार को एडीसीपी यातायात दिनेश कुमार पूरी ने शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अभियान छेड़ दिया। ट्रैफिक और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम बनाकर प्रतिदिन चेकिंग का निर्देश दिया तो पहले दिन ही देहात से आकर बिना परमिट शहर में भीड़ बढ़ा रहे ऑटो चालकों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़े- जाम की सूचना पर तत्काल पहुंचेगी QRT: CP ने बनाई रणनीति- No Parking में खड़ी हुई अब गाड़ी तो उठा ले जाएगी लिफ्टर क्रेन 
 बुधवार को बीएचयू के सामने प्रभारी निरीक्षक लंका, ट्रैफिक इंस्पेक्टर राघवेंद्र और परिवहन अधिकारी डॉ कौशलेंद्र ने देहात से आने वाले ऑटो की चेकिंग की। 7 ऑटो को आधे घंटे में सीज किया तो हड़कंप मच गयाबंद हुए सभी ऑटो पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। बिना वैध दस्तावेजों के देहात क्षेत्र के ऑटो महानगर की सीमा में प्रवेश न करें।चेतगंज की रामलीला ग्राउंड को कुछ दिनों के लिए अनुमति प्राप्त कर  कार्यवाही हेतु चिन्हित भी किया गया है।ये अभियान सभी थाना क्षेत्र में प्रतिदिन 2 घंटे के लिए चलाया जाएगा।