कोलकाता से गिरफ्तार हुआ शाइन सिटी से जुड़ा जालसाज आर्यन, कोर्ट ने जारी किया था NBW, CP ने किया पुलिस टीम को 50 हजार इनाम की घोषणा...

कोलकाता से गिरफ्तार हुआ शाइन सिटी से जुड़ा जालसाज आर्यन, कोर्ट ने जारी किया था NBW, CP ने किया पुलिस टीम को 50 हजार इनाम की घोषणा...
पुलिस गिरफ्त में शाइन सिटी का जालसाज आर्यन भार्गव (लाल घेरे में)

वाराणसी,भदैनी मिरर। जमीन, मकान और आकर्षण उपहार के नाम पर जनता से अरबों रुपये ठगने की आरोपी शाइन सिटी कम्पनी से जुड़े एक और जालसाज आर्यन भार्गव को  कोलकाता लौटते वक्त 100 किलो मीटर पहले नवद्वीप धाम से ट्रेन से लौटते वक़्त पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में चलती ट्रेन से गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर ने सिगरा थाने के क्राइम टीम प्रभारी दरोगा प्रकाश सिंह,  क्राइम ब्रांच के दरोगा राजकुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र मौर्या, हेड कांस्टेबल विनय सिंह, हेड कॉन्स्टेबल रामबाबू और क्राइम टीम के अमित शुल्का की टीम बनारस आर्यन को पकड़ने का टास्क दिया था।

जीजा के घर रहा था छुपकर

आरोपी आर्यन के साथ गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

पुलिस की गिरफ्त में आया हरिद्वारी पोस्ट बरेली जनपद जौनपुर निवासी आर्यन भार्गव ने बताया कि लगातार मुकदमा होने के बाद हम अपने जीजा के घर हावड़ा में आकर छुप गया था, उसे यह पूरा यकीन था कि बंगाल में पुलिस उसे खोज नहीं पाएगी। पकड़ा गया आर्यन भार्गव उर्फ कडेदीन ने बताया कि वह शाइन सिटी के डायरेक्टर अमिताभ श्रीवास्तव की टीम में काम करता था। उसे प्रत्येक प्लॉट की खरीददारी में 2% मिलता था। अब तक आर्यन भार्गव 50 से ज्यादा प्लॉट बिकवा चुका है। गिरफ्तार आरोपी को टीम लेकर वाराणसी आ रही है, उसे न्यायिक अभिरक्षा में रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

टीम को 50 हजार इनाम की स्वीकृति

पुलिस कमिश्नर (सीपी) ए. सतीश गणेश ने बताया कि आर्यन भार्गव वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय ने नॉन बेलेबल वारंट (NBW) जारी किया  था। टीम ने अथक प्रयास और सूझबूझ से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम को 50 हजार रुपए इनाम की स्वीकृति की गई है। शाइन सिटी के फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी शीघ्र की जाएगी।