दो जालसाज गिरफ्तार: ATM बदलकर उड़ाते थे खाते से पैसे, महिला और बुजुर्ग होते थे इनका टारगेट

दो जालसाज गिरफ्तार: ATM बदलकर उड़ाते थे खाते से पैसे, महिला और बुजुर्ग होते थे इनका टारगेट

वाराणसी,भदैनी मिरर। सिंधोरा पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर जनता के खाते से पैसा उड़ाने वाले दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से  22 एटीएम कार्ड, एक तमंचा, कारतूस, 7 हजार रुपए और मोटरसाइकल बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शुभम वर्मा निवासी लसड़ा खुर्द थाना बरदह आजमगढ़ और सूरज राजभर निवासी सुरहन थाना दीदारगंज आजमगढ़ के रुप में हुई है। वही, राकेश कुमार राजभर निवासी गोसड़ी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ और एक अज्ञात आरोपी मौके का फायदा उठाते हुए भाग खड़ा हुआ, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। इसकी गिरफ्तारी उपनिरीक्षक डॉ. सतेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल भृगुनाथ सिंह, हेड कांस्टेबल माधवनंदन सिंह, कांस्टेबल विनीत सिंह, कांस्टेबल आनंद सिंह, कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव द्वारा की गई।

बदल देते थे एटीएम कार्ड

थानाध्यक्ष सिंधोरा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अपना सॉफ्ट टारगेट महिलाओं और बुजुर्गों को बनाते थे। इनके निशाने पर कम पढ़े लिखे लोग भी रहते है। यह पहले एटीएम के लाइन में लगते है और फिर जनता के एटीएम का पासवर्ड देख लेते है। उसके बाद धक्का-मुक्की करके एटीएम बदल देते है और पैसे खाते से उड़ा देते है। पुलिस पूछताछ में दोनों ने चोलापुर और चौबेपुर थाना क्षेत्र में जनता का एटीएम बदलकर पैसे उड़ाने का जुर्म कबूल किया, इस बाबत दोनों थानों में मुकदमा भी पंजीकृत है।