दारु के नशे में नारियल विक्रेता की शौचालय के केयर टेकर ने की हत्या, आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी...
Drunk coconut seller murdered by toilet caretaker. The accused has been arrested and interrogation continues. वाराणसी में दुकानदार की हत्या के बाद हड़कम्प मच गया, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। हाईडिल के सुलभ शौचालय के पीछे न्यू कॉलोनी ककरमत्ता निवासी नारियल विक्रेता रामसजीवन जायसवाल (36) का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की जानकारी मिलते ही मौके पर एसओ चितईपुर रिजवान वेग और एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह पहुंचे। उसके बाद मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाया गया, साक्ष्य संकलन के बाद पुलिस ने शौचालय के केयर टेकर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की तो उसने अपने जुर्म कबूल कर लिया।
फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह
नशेड़ियों का होता है जमावड़ा
भिखारीपुर स्थित हाईडिल के समीप चाय की गुमटी है। रोज की भांति मंगलवार की सुबह चाय बिक्रेता दुकान खोलने पहुंचा तो देखा की नारियल विक्रेता का शव पड़ा है। चाय विक्रेता ने तत्काल पुलिस को सूचना देने के साथ ही परिजनों को जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि रामसजीवन सुलभ शौचालय के सामने ही सड़क किनारे नारियल पानी बेचता था। रामसजीवन और सुलभ शौचालय के केयर टेकर के बीच आए दिन कहासुनी होती रहती थी। इसलिए आशंका है कि शौचालय के केयर टेकर ने ही खुन्नस में रामसजीवन के सिर पर किसी वजनी वस्तु से वार कर उसकी हत्या कर दी है। परिजनों ने कहा कि पुलिस शौचालय के केयर टेकर से कड़ाई से पूछताछ करे तो सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।
आसपास के लोगों ने बताया कि सुलभ के पास हमेशा नशेड़ियों और जुआड़ियों का जमावड़ा होता है। वहां के दुकानदारों द्वारा मना करने पर लड़ने को तैयार रहते है।
4 बच्चों का पिता था रामसजीवन
रामसजीवन के छोटे भाई दीपक ने बताया कि उसके भैया के 4 बच्चे हैं। बताया कि रामसजीवन नारियल पानी बेचने के साथ ही ऑटो भी चलाता था। ठंड के कारण इधर उसकी नारियल की दुकान बंद थी, लेकिन वह रोजाना भिखारीपुर आता-जाता रहता था। वहीं, परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंची रामसजीवन की पत्नी लक्ष्मी देवी पति का लहूलुहान शव देख कर जमीन पर गिर पड़ी। परिजन लक्ष्मी देवी को बड़ी ही मुश्किल से संभाले हुए थे। वह बार-बार यही कह रही थी कि अब हम और हमारे बच्चे कैसे रहेंगे...? हमारी और हमारे बच्चों की गुजर-बसर कैसे होगी...?
केयर टेकर ने की है हत्या
डीसीपी काशी जोन रामसेवक गौतम
डीसीपी काशी जोन रामसेवक गौतम ने बताया की रामसजीवन जायसवाल की हत्या सुलभ शौचालय के केयर टेकर विजय कुमार गुप्ता ने ही हत्या की है। पुलिस पूछताछ ने विजय ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया है कि दोनों आपस में दारु पीकर अक्सर लड़ते-झगड़ते थे। सोमवार की रात को भी अत्यधिक दारु के नशे में केयर टेकर ने सिर पर वार कर हत्या कर दी है। मौत के बाद केयर टेकर शौचालय के पीछे शव रख दिया था। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई कर रही है।