25 हजार का इनामी बदमाश शेरु गिरफ्तार, मुठभेड़ में पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार...

25 thousand prize crook Sheru arrested, escaped by dodging the police in the encounter. पुलिस मुठभेड़ में चकमा देकर फरार हुआ 25000 का इनामी बदमाश शेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद किया है. कमिश्नरेट पुलिस को शुरू की 6 महीने से तलाश थी. वाह अपना घर छोड़कर बजरडीहा में रह रहा था.

25 हजार का इनामी बदमाश शेरु गिरफ्तार, मुठभेड़ में पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार...
गिरफ्तार शेरू खान को मीडिया के सामने प्रस्तुत करते डीसीपी काशी जोन और गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम।

वाराणसी,भदैनी मिरर। क्राइम ब्रांच और भेलूपुर पुलिस ने डी-22 गैंग के 25 हजार के इनामी बदमाश शेरू को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। दशाश्वमेध थाने का हिस्ट्रीशीटर शेरू खान टेहुली गली, नई सड़क का निवासी है। शेरू के पास से पुलिस ने एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किया है। शेरु खान पिछली साल कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुई मुठभेड़ में पुलिस को चकमा देकर भाग गया था।तभी से कमिश्नरेट की पुलिस शेरू की तलाश कर रही थी। शेरू के खिलाफ भेलूपुर, लंका, मंडुवाडीह, लक्सा और दशाश्वमेध थाने में 13 मुकदमे दर्ज हैं।

दशाश्वमेघ थाने का हिस्ट्रीशीटर है शेरु

डीसीपी काशी जोन रामसेवक गौतम ने रविवार को बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी / रामनगर थानाध्यक्ष अश्वनी पांडेय अपनी टीम के साथ बजरडीहा क्षेत्र की ओर गए हुए थे। उसी दौरान उनकी मुलाकात भेलूपुर थानाध्यक्ष रमाकांत दुबे से हुई। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी बदमाश शेरू खान कुसुम पैलेस के पीछे स्थित मैदान में मौजूद है। इस सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी पांडेय ने अपनी टीम के हेड कांस्टेबल पुनदेव सिंह, सुरेंद्र कुमार, रामबाबू, जितेंद्र सिंह व प्रमोद सिंह और इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे ने अपनी टीम के दरोगा विनायक सिंह व पवन राय के साथ घेराबंदी कर शेरू को पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि शेरु दशाश्वमेघ थाने का हिस्ट्रीशीटर है। 

विनोद के साथ करता था चेन स्नेचिंग

पूछताछ में पुलिस को शेरु ने बताया कि वह विनोद भारती के साथ चेन स्नेचिंग करता था। जुलाई 2021 में भी वह रवींद्रपुरी में एक महिला की चेन छीना था। इसके बाद जन्माष्टमी की रात मुठभेड़ के दौरान वह फायरिंग करते हुए पुलिस को चकमा देकर भाग गया था और उसका दोस्त विनोद भारती पकड़ा गया था। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए वह अपना घर छोड़कर बजरडीहा क्षेत्र में किराये पर कमरा लेकर रह रहा था। डीसीपी काशी जोन ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर शेरू को अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जाएगा।