50 वर्ष की आयु में पुलिसकर्मियों के रिटायरमेंट की खबर झूठी, पुलिस मुख्यालय ने बताई सच्चाई...

The news of the retirement of policemen at the age of 50 is false, the police headquarters told the truth. सोशल मीडिया पर चल रहे 50 वर्ष की आयु में ही पुलिसकर्मियों के रिटायरमेंट की खबर सच है या झूठ? लगातार सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर सरकार पर निशाना साधा जा रहा है.

50 वर्ष की आयु में पुलिसकर्मियों के रिटायरमेंट की खबर झूठी, पुलिस मुख्यालय ने बताई सच्चाई...

वाराणसी,भदैनी मिरर। सोशल मीडिया पर तेजी से एक संदेश वायरल किया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिसकर्मियों के रिटायरमेंट की उम्र 60 से घटाकर 50 वर्ष कर दी है। इस संदेश को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल करवाया जा रहा है। हालांकि यह दावा तथ्यहीन बताया जा रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने फैक्ट चेक के ऑफिशियल ट्वीटर पर ट्वीट कर कहा है कि ऐसा कोई आदेश सरकार के स्तर से निर्गत नहीं किया गया है।

ट्वीट में आगे लिखा गया है कि सरकारी सेवाओं में दक्षता सुनिश्चित करने के लिए अक्षम सरकारी कर्मचारियों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति हेतु स्क्रीनिंग शासनादेश संख्या-13-45-85- कार्मिक-1 दिनांक 26.10.1985 के अंतर्गत प्रदेश के समस्त विभागों में की जाती है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत ऐसे कार्मिकों की स्क्रीनिंग की जाती है जिनकी आयु 50 वर्ष हो गई है, सत्य निष्ठा संदिग्ध है तथा कार्य एवं आचरण भी शासन व विभागीय हित के अनुकूल नहीं है। शासनादेश के क्रम में गठित स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा सम्यक विचारोपरांत ऐसे नामों पर विचार किया जाता है जिनका सेवा में बने रहना विभाग के हित में नहीं हैं और जिन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति के योग्य समझा गया है।

उक्त शासनादेश के क्रम में ही पुलिस मुख्यालय द्वारा यह सूचना प्रतिवर्ष मंगाई जाती है। कुछ जनपदों/विभिन्न शाखाओं की सूचना अप्राप्त होने के कारण निर्गत शासनादेश के क्रम में ही पुलिस मुख्यालय द्वारा सूचना मांगी गई थी जिसका अभिप्राय समझे बिना 50 वर्ष में सेवानिवृत्त करने की भ्रामक खबर फैलायी जा रही है जिसका पुलिस मुख्यालय खंडन करता है।