उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का एलान- प्रमोट होंगे दसवीं के छात्र, 12 वीं की परीक्षा जुलाई में...

उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का एलान- प्रमोट होंगे दसवीं के छात्र, 12 वीं की परीक्षा जुलाई में...

वाराणसी, भदैनी मिरर। यूपी बोर्ड हाईस्कूल (Class 10) परीक्षा को रद्द किए जाने के ऐलान के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने इंटमीडिएट (Class 12) परीक्षाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए बयान में कहा कि 12वीं की परीक्षाएं जुलाई के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जा सकती हैं।

उन्होंने बताया कि इस बार इंटर परीक्षा 3 घंटे की बजाए डेढ़ घंटे की ही होगी। इस परीक्षा में 10 प्रश्नों में छात्रों को तीन प्रश्नों का उत्तर लिखना होगा। 

आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल 2021 से 12 मई 2021 तक आयोजित की जानी थी। लेकिन पंचायन चुनाव में देरी और कोरोना महामारी कारण इन्हें स्थगित करना पड़ा था। 


इस साल यूपी बोर्ड में करीब 56 लाख छात्र-छात्राएं ( 29,94,312 छात्र हाईस्कूल में पंजीकृत, 26,09,501 छात्र इंटरमीडिएट में पंजीकृत) वार्षिक परीक्षा में भाग लेना था लेकिन अब 12वीं के छात्र ही वार्षिक परीक्षा में भाग लेंगे। छात्र संख्या के हिसाब से यूपी बोर्ड देश का सबसे बड़ा परीक्षा बोर्ड है।