दो पक्षों में जमकर मारपीट और फायरिंग: घायलों का चल रहा इलाज, शिवपुर-कैंट पुलिस जांच में जुटी...

Fierce fighting and firing in two sides Treatment of injured Shivpur Cantt police engaged in investigationदो पक्षों में जमकर मारपीट और फायरिंग: घायलों का चल रहा इलाज, शिवपुर-कैंट पुलिस जांच में जुटी...

दो पक्षों में जमकर मारपीट और फायरिंग: घायलों का चल रहा इलाज, शिवपुर-कैंट पुलिस जांच में जुटी...

वाराणसी,भदैनी मिरर। सेंट्रल जेल रोड़ पर बुधवार की शाम दो गुट के युवक आपस में भीड़ गए। विवाद के बाद जमकर तोड़फोड़ के बाद फायरिंग से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो घायलों को मलदहिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जानकारी मिलते ही वरुणा क्षेत्र के अधिकारी, कैंट और शिवपुर की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। घटना में एक युवक के दाएं पैर में गोली लग कर निकल गई जिसकी शिनाख्त लहरतारा बौलिया के अंशुमान धर दुबे के तौर पर हुई है। वहीं, मारपीट में घायल एक अन्य युवक की शिनाख्त खुशहाल नगर निवासी संस्कार सिंह के तौर पर हुई है। घटना की वजह प्रथमदृष्टया जमीन विवाद, पुरानी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई से जुड़ी हुई बताई जा रही है।


सूचना के मुताबिक तफ्तीश में पुलिस जांच में सामने आया है कि चोलापुर थाना अंतर्गत इमलिया स्थित जमीन को लेकर दो पक्षों में एक साल से विवाद चल रहा है। आज लक्ष्मनपुर स्थित उचवां लॉज में एक पक्ष ने तकरीबन 50 से 60 की संख्या में धावा बोल दिया और जमकर पथराव किया। इसके बाद दूसरा पक्ष सेंट्रल जेल रोड स्थित केंद्रीय जल आयोग के समीप आया। इसी बीच पहला पक्ष भी आ गया और फिर दोनों पक्ष सरेराह भिड़ गए। 

वहीं, घायल अंशुमान धर ने इतना ही कहा कि वह शादी का कार्ड बांटने जा रहा था। दो पक्ष सरेराह मारपीट कर रहे थे। उसी दौरान फायरिंग हुई और गोली उसके दाएं पैर में लग गई। इसके अलावा उसे कुछ और नहीं पता है।


CCTV फुटेज से खंगाले जा रहे आरोपी


मामला आपसी रंजिश से जुड़े होने के कारण घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। डीसीपी वरुणा जोन आदित्य लांग्हे ने बताया कि शिवपुर-कैंट थाने की संयुक्त टीम बनाई गई है, सबकी पहचान करवाकर हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा। सभी विंदुओं पर जांच चल रही है प्रकरण का जल्द खुलासा होगा।