बाइक लूटने वाले 7 लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे: 5 बाइक सहित 3 असलहा बरामद, जरूरत पूरा करने को रात के अंधेरे में करते थे घटना...

रात के अंधेरे में बाइक लूटने वाले 7 लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से बडागाँव, चौबेपुर, इंटेलिजेंस विंग क्राइम ब्रांच, और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने 5  मोटरसाइकिल, 5 मोबाइल फोन और 3 देशी तमंचा कारतूस बरामद किया है.

बाइक लूटने वाले 7 लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे: 5 बाइक सहित 3 असलहा बरामद, जरूरत पूरा करने को रात के अंधेरे में करते थे घटना...

वाराणसी,भदैनी मिरर। रात के अंधेरे में बाइक लूटने वाले 7 लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से बडागाँव, चौबेपुर, इंटेलिजेंस विंग क्राइम ब्रांच, और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने 5  मोटरसाइकिल, 5 मोबाइल फोन और 3 देशी तमंचा कारतूस बरामद किया है. सातों की गिरफ्तारी इदिलपुर मोड़ हरहुआ के पास से पुलिस ने हिरासत  में लिया गया. पकड़े गए आरोपियों के ऊपर चौबेपुर, बड़ागांव के अलावा गाजीपुर जिले के खानपुर थाने में लूट का मुकदमा पंजीकृत है. घटना का खुलासा एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने अपने कार्यालय में पत्रकारवार्ता आयोजित कर की. उन्होंने बताया की गिरफ्तार लुटेरों की पहचान रामजग यादव उर्फ जग्गु निवासी सोनबरसा अनोड़ थाना चौबेपुर, सनी यादव निवासी परनापुर थाना चौबेपुर,  अखिलेश  यादव उर्फ गोलू यादव निवासी बयासपुर थाना चौबेपुर, आयुष यादव निवासी सोनबरसा थाना चौबेपुर, चन्दन यादव  निवासी बरीयासनपुर थाना चौबेपुर, विवेक कुमार यादव निवासी सोनबरसा अड़ाडे थाना चौबेपुर और अमन सरोज निवासी भरथरा कला थाना चौबेपुर के रूप में हुई है. एसपी ग्रामीण ने खुलासे में शामिल पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम दिया है.

अपनी जरूरत पूरा करने के लिए करते थे लूट

एसपी ग्रामीण ने बताया की बड़ागाँव के इटहाँ निवासी राजेश प्रसाद यादव ने मुकदमा दर्ज करवाया था की 27 जून की रात्रि लगभग 11 बजे वह कोरउत से आ रहा था कि अचानक रास्ते मे टिकरी खुर्द के पास दो अज्ञात पल्सर मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने घेरकर मोबाइल और बाइक लूटकर भाग निकले. ऐसे ही ग्राम असवा थाना जिगना जनपद मिरजापुर निवासी मल्लन प्रसाद यादव ने चौबेपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई की वह जियो कंपनी में टावर टेक्नीशियन है और गौरा कला में किराए का कमरा लेकर रहते है.वह 30 जून 2022 की रात मे 10.30 बजे लेटूपुर से खना खाकर कमरे पर जा रहे थे की रास्ते में गैस गोदाम की बाउड्री से सटे सड़क पर कुछ लड़कों ने बाइक रुकवाकर लेकर भाग निकले. घटना के बाद लगातार पुलिस खुलासे के लिए काम कर रही थी. 

उन्होंने बताया की इस घटना में 2 आरोपी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है. पूछताछ में अभियुक्तों ने पुलिस को बताया की वह अपनी शौक पूरा करने के लिए घटना को अंजाम देते है.