ब्रीफ करें संवेदनशील क्षेत्रों में कैसे बरते पुलिस बल सतर्कता, CP ने मस्जिदों और ईदगाहों का निरीक्षण कर बोले सार्वजनिक स्थलों पर न हो कुर्बानी...

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश कमिश्नरेट के ईदगाह स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर ईद उल-अज़हा(बकरीद) को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए निर्देशित किया.

ब्रीफ करें संवेदनशील क्षेत्रों में कैसे बरते पुलिस बल सतर्कता, CP ने मस्जिदों और ईदगाहों का निरीक्षण कर बोले सार्वजनिक स्थलों पर न हो कुर्बानी...

वाराणसी,भदैनी मिरर। आगामी त्यौहार ईद उल-अज़हा (बकरीद) को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश कमिश्नरेट के ईदगाह स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया. इस दौरान उनके साथ पुलिस उपायुक्त काशी जोन रामसेवक गौतम और वरुणा जोन आरती सिंह मौजूद रही. इस दौरान ईद उल-अज़हा( बकरीद) को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए उन्होंने निर्देशित किया. इस दौरान सीपी ने दोनो डीसीपी को निर्देशित किया की वह आज ही अपने सभी एसीपी को निर्देशित करें की त्यौहार ड्यूटी पर लगने वाले पुलिस बल को मीटिंग लेकर ब्रीफ किया जाये कि संवेदनशील स्थानों पर उन्हे ड्यूटी के दौरान किस प्रकार की सतर्कता रखनी है. सभी थानों द्वारा उनके क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले सभी पशु पालकों को नोटिस दी जाये कि अपने पशुओं को बाड़े में रखे.

ईदगाहों पर वार्ता कर की अपील

सीपी ए. सतीश गणेश कमिश्नरेट के संवेदनशील ईदगाहों और मस्जिदों पर मुस्लिम वर्ग के संभ्रांत लोगों से वार्ता की. उन्होंने कहा की युवाओं को समझाएं और सार्वजनिक स्थल पर किसी भी दशा में कुर्बानी न हो. शासन के आदेश का पालन किया जाए और किसी भी भ्रामक अफवाहों से दूर रहने के लिए युवाओं को समझाएं.

त्यौहार खुशियों के लिए होती है और सबको मिलजुलकर मनाना चाहिए. सारनाथ क्षेत्रान्तर्गत स्थित ईदगाह स्थल पर सीपी ए. सतीश गणेश ने शांति एवं सौहार्द के प्रतीक स्वरूप पौधरोपण किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर कुर्बानी के बाद अवशेष को हटवाएं.