L-1 कोचिंग में सुपर 40 बैच की परीक्षा 26 दिसम्बर और 9 जनवरी को, चयनित छात्रों को मिलेगी यह सुविधाएं...
Super 40 batch exam in L-1 coaching on 26th December and 9th January L-1 कोचिंग में सुपर 40 बैच की परीक्षा 26 दिसम्बर और 9 जनवरी को, चयनित छात्रों को मिलेगी यह सुविधाएं.
वाराणसी,भदैनी मिरर। नीट और आईआईटी की तैयारी करवाने वाली वाराणसी की ख्यात कोचिंग एल-वन ने सुपर 40 बैच के लिए सेलेक्सन टेस्ट 26 दिसम्बर और 9 जनवरी को आयोजित की है। कोचिंग के डायरेक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि पिछले साल की शानदार सफलता के बाद इस साल भी सुपर 40 बैच के लिए कक्षा 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के छात्रों के लिए 26 दिसम्बर एवं 9 जनवरी को सेलेक्सन टेस्ट होगा। जो बच्चे सुपर 40 बैच के लिए चुने जायेंगे, उनको कोचिंग, रहना-खाना, टेस्ट-सीरीज़, स्टडी मेटेरियल, डी.पी.पी. और नोट्स निःशुल्क प्रदान किया जाएगा।
बृजेश सिंह ने बताया कि इस बैच का उद्देश्य जेई-मेन में 250+ मार्क्स, नीट में 700+ मार्क्स, बोर्ड मे 90%+ मार्क्स एवं जेई-एडवांस और नीट मे 100 रैंक के अन्दर रैंक दिलाना एवं एनटीएसई/केवीपीवी/ओलयमपैड मे सफलता दिलाना है। उन्होने बताया कि वर्ष 2018 में Super-40 के 40 मे 38 बच्चें सफल हुए थे, जबकि वर्ष 2019 एवं 2020 में 40 में 40 बच्चे जेई-मेन मे सफल होकर जेई-एडवांस में भी सफल हो गये। वर्ष 2018 के रिजल्ट से उत्साहित होकर एल-वन कोचिंग ने नीट के लिए भी सुपर 40 बैच शुरू किया। जिसमे से वर्ष 2019 में 22 बच्चें और 2020 में 28 बच्चें सफल हो गये।