जाम की सूचना पर तत्काल पहुंचेगी QRT: CP ने बनाई रणनीति- No Parking में खड़ी हुई अब गाड़ी तो उठा ले जाएगी लिफ्टर क्रेन
वाराणसी,भदैनी मिरर। शहर में लगने वाले जाम को लेकर शुरु हो रहे त्यौहारों की श्रृंखला से पहले पुलिस कमिश्नर (CP) ने यातायात को लेकर बैठक की। बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात और सभी यातायात निरीक्षक और यातायात के दरोगा शामिल रहे। सीपी ने बैठक में कहा कि शहर के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर सुगम और जाममुक्त यातायात व्यवस्था के लिए जिम्मेदारी ट्रैफिक दरोगाओं को दी। उन्होंने कहा कि सभी ट्रैफिक पुकिसकर्मियों की रोटेशनवार ड्यूटी लगाई जाए, एक स्थान पर 15 दिवस की ड्यूटी अवधि होगी। यातायात पुलिस लाइन के विभिन्न कार्यालयों में तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के कामों की समीक्षा कर कार्यालय में ड्यूटी घटाकर बाहर ड्यूटी लगाई जाएगी।
पुलिस कमिश्नर की गोष्ठी में उपस्थित यातायात पुलिस के जवान
कमिश्नरेट में 3 QRT का होगा गठन
सीपी ने बैठक में कहा कि सोशल मीडिया से लगायत कई प्लेटफॉर्म पर यह सूचना मिलती रहती है कि जाम की समस्या घंटो नहीं दूर हो पाई है। इसलिए अब 3 क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) का गठन होगा जो शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर रहेगें, यह टीम जाम की स्थिति में तत्काल प्रभावी कार्यवाही करेंगी। उन्होंने यातायात पुलिस में पुलिस बल की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया। पुलिस कमिश्नर ने प्रत्येक दिवस कर्मचारीगण को ड्यूटी में जाने से पूर्व जोन के यातायात निरीक्षक द्वारा दिये आवश्यकदिशा - निर्देश दिए जाने हेतु कहा।
कमिश्नरेट पुलिस खरीदने जा रही लिफ्टर क्रेन
सड़क किनारे बेतरतीब वाहन खड़े करने करने वाले सचेत हो जाए। कमिश्नरेट पुलिस अब इसके लिए कड़ा रुख अख्तियार करने जा रही है।
नो-पार्किंग जोन व सड़क के किनारों पर वाहन खड़ा रहने पर लिफ्टर क्रेन उठा ले जाएगी। इसके लिए सीपी ने 4 लिफ्टर क्रेन खरीदने के किये लिए प्रस्ताव तैयार कर निदेशालय से पत्राचार करने का निर्देश दिया है।
जनता करें यातायात नियम का पालन
अपर पुलिस उपायुक्त यातायात दिनेश कुमार पुरी ने आम जनमानस से अपील की है कि यातायात पुलिस के सहयोग हेतु सभी यातायात नियमों का पालन करें जिससे आप स्वयं यातायात नियमों के उलंघन से बच सकें तथा वाराणसी की सुगम यातायात व्यवस्था में आपका अमूल सहयोग प्रदान हो।