BHU : अपनी मांगों के संदर्भ में कुलपति से मिले छात्र, बोले ऑनलाइन कक्षाओं में नही होती ठीक से पढ़ाई
वाराणसी,भदैनी मिरर। स्नातक द्वितीय वर्ष की कक्षाएं चलाने की मांग को लेकर मंगलवार को।बीएचयू छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मिला। छात्रों ने स्नातक द्वितीय वर्ष की कक्षाएं हाइब्रिड मोड में चलाने, पूर्ववत तरीके से हॉस्टल आवंटन करने, लाइब्रेरी की क्षमता बढ़ाने, टीकाकरण जैसे मुद्दों पर कुलपति से वार्ता की।
इस दौरान द्वितीय वर्ष के छात्रों का कहना है की उन्हें विश्वविद्यालय में प्रवेश लिए एक साल हो गए लेकिन अबतक क्लासरूम देखने को भी नहीं मिला। ऑनलाइन कक्षाओं में ठीक से पढ़ाई नहीं होती। छात्रों ने हॉस्टल आवंटन को सामान्य रूप से करने की भी मांग रखी।
इसके साथ ही छात्रों ने लाइब्रेरी की कमियों से भी कुलपति को अवगत कराया और बताया की लाइब्रेरी में बैठने की जगह कम है, ऐसे में जबतक नए भवन का निर्माण नहीं हो जाता तब तक के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।
मुलाकात करने वालों में अनीक देव सिंह, अनुराग यादव, मानसी मौर्या, चंदन मेहता, राहुल पटेल, सोमनाथ निगम, विवेक यादव इत्यादि शामिल रहें।