CP के निर्देश मिलते ही मतदान स्थलों का निरीक्षण शुरु, थानेदार पलटने लगे चुनाव रजिस्टर..

As soon as the CP s instructions were received the inspection of polling places started the police officers started overturning the election register. CP के निर्देश मिलते ही मतदान स्थलों का निरीक्षण शुरु, थानेदार पलटने लगे चुनाव रजिस्टर.

CP के निर्देश मिलते ही मतदान स्थलों का निरीक्षण शुरु, थानेदार पलटने लगे चुनाव रजिस्टर..
रमना स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण करते एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह।

वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर (CP) के बैठक के बाद कमिश्नरेट के सभी सहायक पुलिस आयुक्तों (ACP) ने चुनाव को लेकर तैयारियां शुरु कर दी है। गुरुवार से ही सभी एसीपी अपने सर्किल के सभी थानों में इंस्पेक्टर और दरोगाओं संग बैठक कर दिशा-निर्देश देना शुरु कर दिए है। इसके साथ ही गली-मोहल्लों के अपराधियों तक पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। विधानसभा चुनाव को सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए तैयारियां शुरु हो गई है।

चुनाव रजिस्टर अपडेट करें

एसीपी प्रवीण सिंह ने भेलूपुर और चितईपुर थाने में बैठकर कर स्पष्ट निर्देश दिया कि चुनाव रजिस्टर को अपडेट करने के साथ ही, पूर्व के मतदान को प्रभावित करने वालों का सत्यापन और निरोधात्मक कार्यवाही पूरी कर ली जाए। नए उभरते गली-मोहल्लों के बदमाशों पर भी कार्रवाई कर ली जाए। लाइसेंसी शस्त्रों को जमा करवाने की प्रक्रिया अमल में लाई जाए। जोर देते हुए कहा कि चौकी इंचार्जों का यह दायित्व बनता है कि अपने-अपने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

रमना मतदान केंद्र का निरीक्षण

गुरुवार को एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह  लंका इंस्पेक्टर वेदप्रकाश राय और दल-बल के साथ रमना मतदान केंद्र का निरीक्षण किया और बूथों की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने रमना चौकी प्रभारी को निर्देशित किया कि क्षेत्र के संभ्रांत लोगों से संपर्क कर अराजकतत्वों के बारे में जानकारी इकट्ठा करें। उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त पहले से ज्यादा सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है।