शरारती तत्वों की करतूत से ग्रामीण गुस्साएं, चौरा माता की प्रतिमा को किया खंडित, 1 युवक हिरासत में...

Villagers get angry due to the mischievous elements ruined the statue of Chaura Mataशरारती तत्वों की करतूत से ग्रामीण गुस्साएं, चौरा माता की प्रतिमा को किया खंडित, 1 युवक हिरासत में...

शरारती तत्वों की करतूत से ग्रामीण गुस्साएं, चौरा माता की प्रतिमा को किया खंडित, 1 युवक हिरासत में...

वाराणसी,भदैनी मिरर। रोहनियां के जफराबाद में अराजकतत्वों ने शराब के नशे में प्राचीन मंदिर में स्थापित चौरा माता की पिंडी क्षतिग्रस्त पड़ी है। इसकी जानकारी सुबह तब हुई जब लोग पूजा करने मंदिर पहुंचे। जानकारी होते ही मंदिर पर भीड़ इकट्ठा होने लगी और पुलिस को सूचना दे दी गई। बढ़ता आक्रोश देख पुलिस ने कठोर कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत करवाया। 

प्राचीन है मन्दिर

जफराबाद गांव में ढाई बिस्वा जमीन में चौरा माता का सौ वर्ष पुराना मंदिर है। ग्रामीण रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि चौरा माता की पिंडी क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है। इसके साथ ही एक सिंहासन भी तोड़ कर फेंका हुआ था। यह देख कर ग्रामीण भड़क गए और देखते ही देखते मंदिर के समीप लोगों की भीड़ जुट गई।
घटना की सूचना देने पर रोहनिया थाने की पुलिस मंदिर पहुंची और मौका मुआयना की। गांव के प्रशांत कुमार, सुमित पांडेय, विश्वजीत पांडेय, शशांक यादव और अक्षयवर कुमार ने बताया कि गांव के ही एक युवक ने चौरा माता की प्रतिमा क्षतिग्रस्त की है।

पूछताछ की जा रही है

रोहनिया थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रकरण में ग्रामीणों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों से बातचीत कर और उनके सहयोग से नई प्रतिमा की विधिविधान से स्थापना कराई जाएगी। फिलहाल गांव में शांति है।