पुलिस ने पैसों से भरे बैग लूटने वाले लुटेरों की फोटो जारी की, बताने वाले को 5 हजार का इनाम...

Police released photo of robbers who robbed bags full of money. 5 thousand reward to the person who tells. संकटमोचन (लंका) के साकेत नगर में स्कूल संचालक के कर्मचारी से इन्ही बदमाशों ने पैसे से भरा बैग छीना था।

पुलिस ने पैसों से भरे बैग लूटने वाले लुटेरों की फोटो जारी की, बताने वाले को 5 हजार का इनाम...
पुलिस ने यही फ़ोटो जारी की है।

वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका के माधव मार्किट निवासी प्राइवेट स्कूल संचालित करने वाले संदीप सिंह के कर्मचारी विजय जायसवाल से संकटमोचन के साकेत नगर में 10 दिसम्बर को हुई लूट मामलें में पुलिस ने दो लुटेरों की फोटो जारी की है। दोनों लूटेरों के संबंध में जानकारी देने वालों को 5 हजार रुपए की धनराशि देने की भी पुलिस ने घोषणा की है। डीसीपी काशी जोन ने एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह का सीयूजी नम्बर 9454401638, इंस्पेक्टर लंका का सीयूजी 9454404390 और संकटमोचन चौकी प्रभारी का सीयूजी नम्बर 7839853240 जारी किया है। पुलिस ने पहचान बताने वाले की पहचान और पता गोपनीय रखने का वादा किया है।

बैंक से ही कर रहे थे रेकी

विजय जायसवाल चितईपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से 10 दिसम्बर को 3 लाख रुपये निकालकर अपने मालिक संदीप सिंह को देने आया। जहा बाइक सवार 2 बदमाशों ने छिनैती करते हुए फरार हो गए। हालांकि कर्मचारी से छीना-झपटी में कुछ पैसे बच गए जबकि लाखों रुपए बदमाश लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों लूटेरे शातिर किस्म के है और इनके द्वारा रेकी करके घटना को अंजाम दिया जाता है। यह घटना के दिन बैंक से ही रेकी करके कर्मचारी विजय जायसवाल के पीछे पड़े थे और घटना को अंजाम दिया था।