आज से 3 दिन तक पुलिस कस्टडी रिमांड पर ठग: वीडियोग्राफी में पूछताछ के लिए 100 प्रश्नों की लिस्ट तैयार, राजस्थान पुलिस भी रहेगी शामिल...
Thugs on police custody remand for 3 days from today. List of 100 questions prepared for questioning in videography. Rajasthan Police will also be involved. रेशम व्यापारी ने ठगी करने वाले चारों ठग आज से 3 दिनों के लिए कमिश्नरेट पुलिस की कस्टडी रिमांड पर है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। चेतगंज के रेशम फॉर्म मालिक अकथा निवासी अंकित शुक्ला और उसके साले अश्वनी पांडे को विश्वास में लेकर जीएसटी में भारी छूट के नाम पर 2 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले चारों ठग आज से 3 तीनों के लिए कमिश्नरेट पुलिस के कस्टडी रिमांड पर है। आज से चार ठगों से पुलिस पूछताछ शुरू करेगी पुलिस, इसके लिए 100 सवालों की लिस्ट बनाई गई है। अब वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के सीनियर अफसरों की संयुक्त टीम चारों ठगों से अलग-अलग पूछताछ करेगी। ठगों की पूछताछ की वीडियोग्राफी भी की जाएगी। जरूरत पड़ने पर अन्य साइंटिफिक टेस्ट कराने की तैयारी भी की जा रही है।
हवाला का पैसा भेजा जाता था दिल्ली
पुलिस सूत्रों के अनुसार ठगे गए दो करोड़ रुपए को ठगों ने हवाला के जरिये दिल्ली भेजा था। ऐसे में पुलिस कस्टडी रिमांड में जब आरोपियों से पूछताछ होगी तो वाराणसी के बड़े हवाला कारोबारियों के चेहरे बेनकाब हो सकते हैं। इसके लिए पुलिस ने पूछताछ के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
निलंबित हुआ मास्टरमाइंड
ठगों के सरगना राजस्थान के अजमेर का मूल निवासी और दिल्ली में दशरथपुरी में सुकृत अपार्टमेंट में रहने वाला सचिन शर्मा के बारे में कमिश्नरेट पुलिस को पता चला था की वह नगर निगम अजमेर का कर्मचारी है। जिसके बाद सीपी ए. सतीश गणेश ने डोजियर तैयार कर नगर आयुक्त को भेजा था, जिसके बाद सचिन को निलंबित कर दिया गया है।
बता दें, राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले में पैसे दोगुने करने का लालच देकर व्यापारी किशनलाल से तांत्रिक ने 30 लाख लेकर फरार हो गया है, इस संबंध में राजस्थान पुलिस भी वाराणसी पहुंच गई है। पूछताछ करने वाली टीम में राजस्थान पुलिस भी शामिल है।
जेल में बंद आरोपियों का नाम-पता
- हरियाणा के हिसार थाना के बाजार खंजाचीयान का रहने वाला पंकज भारद्वाज।
- दिल्ली के प्रशांत नगर थाने के टैंक रोड करोलबाग का रोहन खिची।
- दिल्ली के सब्जी मंडी थाने के मलिकागंज का रहने वाला तरुन गौतम।
- राजस्थान के अजमेर का मूल निवासी और दिल्ली में दशरथपुरी में सुकृत अपार्टमेंट में रहने वाला सचिन शर्मा।