डेयरी में युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

डेयरी में युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी, भदैनी मिरर। जंसा थाना अंतर्गत नैपुरा गांव स्थित एक डेयरी में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक युवक के सिर पर धारदार औजार से वार कर उसकी हत्या कर दी गई। वार इतना तगड़ा था कि युवक की कुर्सी पर बैठे-बैठे ही मौत हो गई। मृतक की जेब से एक कारतूस और 30 रुपए बरामद हुए हैं।

बता दें कि शुक्रवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अमित वर्मा हत्या से संबंधित एक घटना का खुलासा कर रहे थे, उसी दौरान वारदात की सूचना मिली। सूचना पाकर जंसा थाने की पुलिस और सीओ सदर के साथ ही एसपी (ग्रामीण) अमित वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे। प्रथमदृष्टया मामला परिचितों के बीच ही आपसी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस ने युवक के करीबियों पर हत्या की आशंका जताते हुए तफ्तीश शुरू कर दी है।


बताया जा रहा कि नैपुरा गांव में बृजेश मिश्रा की डेयरी है। भदोही जिले के गिरधरपुर गांव का मृतक मनोज कुमार यादव (30) बृजेश का परिचित था और उन्हीं की डेयरी पर लगभग 5 साल से रहता भी था। शुक्रवार की दोपहर बृजेश का छोटा भाई शुभम डेयरी पहुंचा तो उसने देखा कि कुर्सी पर मनोज लहूलुहान पड़ा हुआ है और उसकी मौत हो गई है। शुभम ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पुलिस टीम के साथ ही फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड भी पहुंचा।

एसपी (ग्रामीण) अमित वर्मा ने बताया कि शुरू में ऐसा प्रतीत हुआ कि युवक की गोली मार कर हत्या की गई है। जांच में सामने आया कि युवक के सिर पर नजदीक से किसी धारदार हथियार से वार किया गया है। युवक के करीबियों पर ही हत्या का ही शक है। युवक की जेब से कारतूस भी बरामद हुआ है। इसलिए उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। क्राइम ब्रांच सहित पुलिस की 2 टीमें घटना के खुलासे के लिए लगाई गई हैं। युवक के परिजनों को वारदात की सूचना दे दी गई है।