नीलगिरी पर झूठी शिकायत का आरोप: पूर्व आईपीएस ने कहा लगातार मिल रही फर्जीवाड़े की शिकायत, सीनियर अफसर से मुकदमों के सामूहिक जांच की मांग

नीलगिरी पर झूठी शिकायत का आरोप: पूर्व आईपीएस ने कहा लगातार मिल रही फर्जीवाड़े की शिकायत, सीनियर अफसर से मुकदमों के सामूहिक जांच की मांग

वाराणसी, भदैनी मिरर। नीलगिरी ग्रुप ऑफ कम्पनीज द्वारा पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर सहित दस लोगों के खिलाफ कोर्ट में दायर वाद में लगाये गए 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग के आरोप पर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश से शिकायत की गई है। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अपने ऊपर लगाए गए झूठ, मनगढ़ंत और तथ्यहीन आरोप की बात कहकर एफआईआर की मांग की है। उन्होंने कहा है कि कंपनी जमीन व अन्य चीजों में जनता के पैसे निवेश कराकर उनसे धोखाधड़ी की है। उन्होंने कहा है कि कंपनी से पीड़ित लोगों ने मुझसे शिकायत की और मेरे ट्वीट के बाद कंपनी पहुंची पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज किया था।
 

लगातार मिल रही कम्पनी द्वारा फर्जीवाड़े की शिकायत


पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि वाराणसी के सरायगोबर्धन निवासी नीलगिरी ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज के डायरेक्टर विकास सिंह उनकी छवि को धूमिल करने तथा क्षति पहुंचाने के लिए झूठे आरोप लगाए है। अमिताभ ने कहा कि उन्होंने विभिन्न लोगों द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर नीलगिरी कंपनी द्वारा फर्जीवाड़ा कर धन निवेश कराये जाने और पैसा नहीं दिए जाने, निवेशकों को डराने-धमकाने व मारपीट करने आदि के संबंध में सूचना दी थी। इस क्रम में चेतगंज पुलिस ने प्राथमिक जाँच के आधार पर चन्दन चौरसिया की शिकायत पर विकास सिंह, ऋतू सिंह तथा अन्य के खिलाफ थाना चेतगंज में एफआईआर दर्ज किया। तमाम अन्य लोगों ने भी इस कंपनी द्वारा ठगी की बात बताई है।


कम्पनी के मुकदमों की होत सामूहिक जांच


अमिताभ ने विकास सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने  तथा इस कंपनी द्वारा बहुत बड़े स्तर पर किये गए धोखाधड़ी को गंभीरता से लेते हुए किसी सीनियर अफसर से इन सब मुकदमों की सामूहिक विवेचना कराये जाने तथा अभियुक्तगण के विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही कराये जाने की मांग की है। उन्होंने साथ ही जनता से अपील की है कि अन्य जो लोग पीड़ित है वह संपर्क करें, सभी के न्याय के लिए लड़ा जाएगा।