संदिग्ध परिस्थिति में नीट की तैयारी करने वाले छात्र का मिला शव, परिजन ने जताया हत्या की आशंका...

NEET परीक्षा की तैयारी कर रहे 20 वर्षीय युवक की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थिति में शुकुलपुरा स्थित उसके कमरे में शव मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया

संदिग्ध परिस्थिति में नीट की तैयारी करने वाले छात्र का मिला शव, परिजन ने जताया हत्या की आशंका...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस (NEET) के परीक्षा की तैयारी कर रहे 20 वर्षीय युवक की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थिति में शुकुलपुरा स्थित उसके कमरे में शव मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. जानकारी होने पर शुक्रवार को मृतक युवक के चाचा हत्या की आशंका में तहरीर देने भेलूपुर थाने पहुंचे. जहां आरोप है की प्रभारी निरीक्षक द्वारा उचित व्यवहार नहीं किया गया.

साथियों से हुआ था कुछ दिन पहले विवाद

प्रतापगढ़ के कोतवाली पट्टी थाना क्षेत्र के शेखपुरा अठगवां निवासी नितेश मिश्रा की शुकुलपुरा में कमरा लेकर नीट की तैयारी करता था. नितेश के चाचा रविंद्र जायसवाल ने बताया की बीते मंगलवार को उसका शव कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में मिला था. सूचना के बाद पूरे परिवार में कोलाहल था. अंतिम संस्कार होने के बाद आज शुक्रवार को मृतक के चाचा रवींद्र मिश्रा भेलूपुर थाने पहुंचे और नितेश के हत्या का साथियों पर आरोप लगाया. रविंद्र की तहरीर में आरोप लगाया कि नितेश के साथ रहने वाले छात्रों और लाइब्रेरी में कुछ लोगों से नितेश का विवाद हुआ था. इस बात की जानकारी नितेश ने परिजनों को दी थी. आरोप है की प्रभारी निरीक्षक रामाकांत दूबे ने उसके साथ बदसलूकी की. इंस्पेक्टर ने कहा की बिना जांच पड़ताल कुछ नहीं कहा जा सकता, जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा.