ऑपरेशन कर बच्चेदानी में छोड़ दिया कपड़ा: मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, अस्पताल प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज
वाराणसी,भदैनी मिरर। निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान हुई लापरवाही से मौत के बाद शुक्रवार की रात परिजनों के हंगामे को देखते हुए अस्पताल के मालिक व स्टाफों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लिए भिजवा दिया है। मुदकमा दर्ज होने के बाद परिजन शांत हुए।
ऑपरेशन से पैदा हुआ बच्चा
चौबेपुर निवासी रम्मन प्रसाद मौर्या की बहु राधा देवी को एक पखवारा पहले प्रसव पीड़ा हुई। प्रसव पीड़ा के दौरान उसे कादीपुर के परमहंस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ऑपरेशन से राधा देवी को बच्चा पैदा हुआ। रम्मन प्रसाद मौर्य ने बताया कि एक सप्ताह तक चिकित्सकों ने अस्पताल में बहु राधा देवी को रखा। डिस्चार्ज होने के तीसरे दिन फिर बहु को पेट मे असहनीय पीड़ा हुई तो बहु को फिर परमहंस अस्पताल ले जाया गया, जहा अस्पताल से उसे दवा देकर घर भेज दिया गया।
एक्सरे में लापरवाही हुई उजागर
रम्मन प्रसाद मौर्या के मुताबिक, जब बहु के पेट का दर्द ठीक नहीं हुआ तो उसे बनारस ले जाया गया, जहा चिकित्सकों की सलाह पर जब एक्सरे करवाया गया तो पता चला कि पूर्व के ऑपरेशन के दौरान बच्चेदानी में कपड़ा और ऑपरेशन के सामान छूट गए है। इलाज अभी शुरु ही होता उसके पहले ही बहु ने दम तोड़ दिया।
चौबेपुर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अस्पताल के मालिक व स्टाफ के खिलाफ 304-A में मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।