गंगा में स्नान के दौरान डूबने से बुजुर्ग की मौत, NDRF ने निकाला शव, शिनाख्त की कोशिश...
सिंधिया घाट पर शुक्रवार को स्नान के दौरान डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। एनडीआरएफ टीम ने शव को बाहर निकाला। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। चौक थाना अंतर्गत रत्नेश्वर महादेव मंदिर के पास सिंधिया घाट पर गंगा में नहा रहे एक बुजुर्ग की डूबने से मौत हो गयी। घाट पर मौजूद लोगों ने बताया की बुजुर्ग जब डूबने लगे तो उन्हे रस्सी से बचाने की कोशिश की गई लेकिन वह रस्सी पकड़ नहीं पाए और डूब गए। डूबने की सूचना पुलिस को दी गयी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ की चौकी पर सूचना दी जिसके बाद पहुंचे एनडीआरएफ के गोताखोरों ने कुछ ही देर में शव को बाहर निकाल लिया। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग को पहले कभी इस घाट पर नहीं देखा था। आस पास के लोग भी नहीं पहचानते हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी भेजवा दिया है और शव की शिनाख्त की जा रही है। बता दें घाट पर चेतावनी बोर्ड भी लगाया गया है। उसके बावजूद लोग यहां स्नान करते हैं।