सुभासपा अध्यक्ष संग गाली-गलौज और अभद्रता पर दर्ज हुआ मुकदमा, योगी सरकार पर OP राजभर ने निकाली भड़ास...

Case filed for abuse and indecency with Subhasp President, OP Rajbhar vented anger on Yogi government. नामांकन के दौरान बनारस कचहरी में सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर संग हुए गाली-गलौज और अभद्रता को लेकर कैंट थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। उधर लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ओपी राजभर ने योगी सरकार पर हमला बोला है।

सुभासपा अध्यक्ष संग गाली-गलौज और अभद्रता पर दर्ज हुआ मुकदमा, योगी सरकार पर OP राजभर ने निकाली भड़ास...

वाराणसी,भदैनी मिरर। विधानसभा चुनाव के लिए शिवपुर विधानसभा से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉ अरविंद राजभर के नामांकन के दौरान गाली-गलौज और हंगामा करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मंगलवार को कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। कचहरी चौकी प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया है कि नामांकन करने के बाद डॉ अरविंद राजभर अपने पिता सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के साथ कचहरी परिसर से बाहर निकल रहे थे। उसी दौरान कुछ लोगों ने हंगामा करते हुए गाली-गलौज और अभद्र टिप्पणी किया। 

आरोप है कि अज्ञात लोगों ने पुलिस कमिश्नरेट में लागू निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया है। उन्होंने मांग की है कि इस घटना को संज्ञान में लेते हुए गहराई से छानबीन कर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस हंगामा और नारेबाजी करने में शामिल लोगों को चिह्नित किया जाय।

ओपी राजभर ने लगाया यह आरोप

इधर इस पूरे मामले पर पूर्व कैबि‍नेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने लखनऊ में प्रेसवार्ता करते हुए योगी सरकार के खि‍लाफ अपनी भड़ास नि‍काली है। राजभर ने आरोप लगाया है कि‍ योगी सरकार उनकी हत्‍या कराना चाहती है। यही नहीं ओम प्रकाश राजभर ने वाराणसी के जि‍ला नि‍र्वाचन अधि‍कारी और पुलि‍स कमि‍श्‍नर को हटाने के लि‍ये चुनाव आयोग से मांग की है।