OP राजभर ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, DM ने बनारस के दोनों बार एसोशिएशन को जारी किया पत्र...

OP Rajbhar wrote a letter to the Election Commission DM issued a letter to the association both times of Banaras OP राजभर ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, DM ने बनारस के दोनों बार एसोशिएशन को जारी किया पत्र...

OP राजभर ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, DM ने बनारस के दोनों बार एसोशिएशन को जारी किया पत्र...

वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को सपा-सुभासपा गठबंधन सीट शिवपुर से अधिकृत प्रत्याशी डॉ. अरविंद राजभर के साथ नामांकन करने गए ओमप्रकाश राजभर संग कचहरी में हुई अभद्रता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ओमप्रकाश राजभर ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि योगी आदित्यनाथ उनकी हत्या करवाना चाहते है। उनको और उनके प्रत्यशियों को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।

उधर घटना के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने नामांकन के दौरान श्री ओम प्रकाश राजभर पर अधिवक्ताओं द्वारा की गई नारेबाजी को आपत्तिजनक बताया है। इस बारे में उन्होंने वाराणसी ने दोनों बार एसोसिएशन को पत्र जारी कर भविष्य में ऐसी घटना ना हो यह सुनिश्चित कराने और जिन अधिवक्ताओं को न्यायालय का कार्य ना हो उन्हें 18 तारीख शाम तक कलेक्ट्रेट ना आने के लिए लिखा है। 

डीएम ने यह भी लिखा है कि अधिवक्ता कलेक्ट्रेट में आने की आज़ादी का गलत फायदा ना उठाएं, प्रत्याशियों और राजनीतिक लोगों को किसी अप्रिय स्थिति का सामना ना करना पड़े और उन्हें पूरा सम्मान मिले ये सभी की जिम्मेदारी है और भविष्य में ऐसी घटना की किसी अधिवक्ता द्वारा पुनरावृति ना की जाए।