लॉयंस क्लब ने एक साथ 'सांस तब वृक्ष जब' सोच के साथ रोपे सात हजार पौधे...
वाराणसी/भदैनी मिरर। लायंस क्लब्स इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321ई के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर चैतन्य पण्ड्या के आवाह्न पर चलाये जा रहे कार्यक्रम एक दिन-एक ही कार्य" के अंतर्गत "सांस तब वृक्ष जब" की सोच के साथ पौधरोपण किया गया।
इस दौरान 27 राजस्व जिलों में फैले 96 लायंस क्लबों के लगभग 3000 सदस्यों ने 7000 पौधे रोपे। साथ ही सभी ने इसका विशेष ध्यान रखा कि पौधरोपण ऐसे स्थान पर हो जहां उनकी देख भाल सुचारू हो सके।
इस विशेष अभियान में वाराणसी , इलाहाबाद, मिर्ज़ापुर, भदोही, ज्ञानपुर, रोबेर्टसगंज, रेनुकूट, रेनुसागर, ओबरा, मोरवा, अमलोरी, वैढन, सिंगरौली, प्रतापगढ़, फैजाबाद, अयोध्या, जगदीशपुर, सुल्तानपुर, आज़मगढ़, देवरिया, बलिया, गोरखपुर इत्यादि स्थानों पर रिमझिम बरसात में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर चैतन्य पण्ड्या के नेतृत्व में डी जी टीम (उपमंडलाध्यक्ष प्रथम सौरभकान्त और द्वितीय प्रेम किशन सिंह) के मार्गदर्शन में पौधरोपण सम्पन्न हुआ । पर्यावरण चेयरपर्सन इरा सेठी ने इस कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा बनाई और उसे क्रियान्वित किया।