सोशल मीडिया पर तमंचा लहराकर फेमस होने का शौक पड़ा महंगा, भेजा गया जेल...
सोशल मीडिया पर माफियागिरी करना एक युवक को भारी पड़ गया है. ट्विटर पर शिकायत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। सोशल मीडिया पर तमंचा लहराकर फेमस होने का शौक एक युवक को महंगा पड़ गया. किसी ने इसकी शिकायत ट्वीटर के माध्यम से पुलिस को दी की एक लड़का खुलेआम असलहा लेकर घूम रहा है और गांव में माहौल खराब कर रहा है. ग्रामीण पुलिस के पीआर सेल ने इसकी जांच और कार्यवाही के निर्देश चोलापुर पुलिस को दे दी.
जांच और पुख्ता जानकारी इक्कठा करने के बाद चोलापुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल फोटो की जाँच के दौरान मुखबीर की सूचना पर कपिसा तिराहा हाइवे से समीर कुमार सक्सेना उर्फ अनुज कुमार निवासी बंतरी थाना चोलापुर वाराणसी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पिस्टल .32 बोर बरामद कर धारा आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार करने वालों में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, दरोगा चन्द्रदीप कुमार, हेड कांस्टेबल पंकज कुमार सिंह, कांस्टेबल आशुतोष सिंह शामिल रहे.