विकास कार्यों को देखने 2 दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे CM, अगले माह आ सकते है पीएम...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगले माह वाराणसी दौरा प्रस्तावित है. उससे पहले सीएम शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं, जहां विकास कार्यों का वह स्थलीय निरीक्षण करेंगे.
वाराणसी,भदैनी मिरर। देश के प्रधानमंत्री और काशी के सांसद नरेंद्र मोदी का अगले महीने वाराणसी दौरा प्रस्तावित है. उसके पहले आज (शनिवार) को अपने दो दिवसीय दौरे पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पहुंच रहे है. सीएम योगी आदित्यनाथ विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ साथ बैठक करेंगे.
वाराणसी में मौजूदा समय में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की तारीख 30 जून निर्धारित की गई है. इसमें अक्षयपात्र योजना के तहत 25 हजार स्कूली बच्चों के मेगा किचन सहित कई ऐसे प्रोजेक्ट हैं, जिनका काम चल रहा है. जिला प्रशासन के अफसरों ने बताया कि मुख्यमंत्री सभी प्रोजेक्ट का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वह फैसला करेंगे कि किन प्रोजेक्ट का प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पण होना है. फिलहाल जिला प्रशासन ने 1500 करोड़ रुपए से ज्यादा की 50 परियोजनाओं की सूची तैयार की है.