चित्रकला का आयोजन: बच्चो ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर उकेरे चित्र, दी गई गंगा महत्ता की जानकारी
वाराणसी, भदैनी मिरर। नमामि गंगे परियोजना के तहत महामना मालवीय गंगा शोध केंद्र बीएचयू की ओर से प्रशिक्षण प्राप्त कर गंगामित्रों की टोली द्वारा काशी विद्यापीठ ब्लॉक के गंगाग्राम माधोपुर प्राथमिक विद्यालय में हिंदी दिवस के शुभावसर पर गंगा-संरक्षण के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा 4 व 5 के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर एक से बढ़कर एक गंगा-संरक्षण, जल-संरक्षण, पर्यावरण-संरक्षण आदि विषय पर चित्र बनाया ।
इस अवसर पर गंगामित्र निधि तिवारी ने बच्चों को बताया कि "हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है और यह हमें एक दूसरे से जोड़े रहती है । वहीं टीम लीडर धर्मेन्द्र पटेल ने गंगा-संरक्षण के बारे में विधिवत जानकारी दी। साथ ही सक्षम तिवारी ने बताया कि प्रकृति हमारे जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी है। बच्चों ने गंगामित्रों संग गंगा स्वच्छता के लिए हर-हर गंगे, नमामि गंगे के नारे भी लगाये। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय सिंह ने गंगामित्रों के कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम में राधा मौर्या, घनश्याम कुमार, स्नेहा कश्यप, युग्मिता, रविन्द्र कुमार, अजय सिंह, माधवी श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे ।