PM आगमन को लेकर तैयारियां शुरु: 25 अक्टूबर को करेंगे जनसभा को संबोधित, BJP सहप्रभारी बोले UP में नहीं बनेगी सपा की सरकार
वाराणसी, भदैनी मिरर। दीपावली से पहले प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र काशीवासियों के बीच में होंगे। वह अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को रिंग रोड समेत 5 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का गिफ्ट दे सकते है। पीएम के प्रस्तावित 25 अक्टूबर के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी संगठन के पदाधिकारियों की आज शनिवार को बीजेपी के सह प्रभारी सुनील ओझा और काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में सर्किट हाउस में बैठक हुई। यूपी चुनाव से पहले वह अपने इस दौरे में बड़ी जनसभा को संबोधित भी करेंगे, इसके लिए राजातालाब स्थित मेहंदीगंज में स्थान देखा गया है। हालांकि अभी स्थान और पीएम के आने की तारीख को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से कोई आधिकारिक उत्तर नहीं मिला है।
हम भारत माता की जय वाले लोग है
बीजेपी सह-प्रभारी सुनील ओझा ने प्रियंका गांधी के सवाल पर कहा कि हमारी पार्टी जन जन के लिए गरीबों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। हम भारत माता की जय वाले लोग हैं जिन्होंने जन धन अकाउंट खोले हैं और घर घर को आवास दिया है और हमने ही कोविड-19 में पहली बार मुफ्त में वैक्सीन दिया है। समग्र देश में हम लोग काम कर रहे हैं और हम लोग आगे बढ़ने वाले हैं। अखिलेश यादव के रथयात्रा के सवाल पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सत्ता उत्तर प्रदेश में कभी बन नहीं सकती। हमने 2017 से पहले हर दिन उत्तर प्रदेश में कम से कम 400 क्राइम होते देखे हैं। सपा सरकार में और 5 साल में 6000 अपराध हुए हैं। यहां की जनता ने इसको झेला है।
हमें बाहर से कार्यकर्ता बुलाने की जरुरत नहीं
वहीं इस पूरे कार्यक्रम को लेकर काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री का आगमन एक निश्चित अंतराल पर होता रहता है। उसी क्रम में आज 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपने काशी के लोगों के बीच में आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की जब भी कोई भी बैठक हो या सभा हो वहां उसी शहर के लोग इतनी संख्या में आ जाते हैं की जगह नहीं बचती। लेकिन अन्य दलों को बाहर से लोगों को लाना पड़ता है। अन्य पार्टी के लोगों को इसके लिए सुनियोजित ढंग से प्रयास करना पड़ता है लेकिन भारतीय जनता पार्टी 18 करोड़ लोगों की पार्टी है और यहां उत्तर प्रदेश में एक समृद्धशाली पार्टी है। जिसके पास पर्याप्त मात्रा में अपने कार्यकर्ता है और हर बूथ पर एक समिति है। ऐसे पार्टी के लिए कोई भी लक्ष्य छोटा होता है और प्रधानमंत्री हम सब के लिए और काशी के लिए महान व्यक्तित्व हैं कि उनके नाम पर हर कार्यकर्ता जुड़ता है और अपने आप संभावित रूप से इसमें भीड़ होगी।