विचारधारा दबाने का हो रहा प्रयास: अनुमति न होने का हवाला देकर प्रशासन ने नहीं निकलने दी अधिकार यात्रा, आक्रोशित पल्लवी पटेल ने दिया धरना...
वाराणसी,भदैनी मिरर। अपना दल (पल्लवी गुट) की अधिकार यात्रा को प्रशासन की अनुमति न होने का हवाला देकर पुलिस पाबंदी लगाकर नहीं निकलने दी। अधिकार यात्रा न होने से आक्रोशित पल्लवी पटेल सारनाथ में धरने पर बैठ गई। सूचना मिलते ही बौद्धस्थली पर प्रशासन जा पहुंचा, और वार्ताकार धरना समाप्त करवाया। उधर, गुरुवार रात से ही अपना दल (पल्लवी गुट) के नेताओं के घर छापेमारी चलती रही।
नहीं बचा है देश में लोकतंत्र
आक्रोशित पल्लवी पटेल ने कहा कि हमारी मांग है कि देश में हर व्यक्ति का अधिकार सुनिश्चित होना चाहिए। क्योंकि इस देश का सबसे बड़ा समाज बहुजन समाज है। आज हम जिस बौद्ध स्थली पर खड़े हैं वहां से गौतम बुद्ध ने भी बहुजन हिताय और बहुजन सुखाय का धर्मादेश दिया था। इसलिए हम समाज मे रहने वाले चाहे वह दलित हो, पिछड़ा हो या फिर किसान भी वर्ग का हो इस देश में उसका विकास नहीं है। हमारी लड़ाई है कि जो भी वर्ग सबसे निचले स्थान पर खड़े हैं हम उन्हें बराबरी में खड़ा करना चाहते हैं और इसी उद्देश्य के तहत अधिकार यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
यात्रा को प्रशासन द्वारा रोके जाने के सवाल पर कहा कि हमने लगभग 4 से 5 दिन पहले ही इसकी लिखित सूचना प्रशासन को दे दी थी। यदि प्रशासन चाहती तो हमे यह लिखित में बता सकती थी कि हमे इसकी अनुमति मिली है या नहीं। लेकिन केंद्र और राज्य सरकार के दबाव में आकर प्रशासन जिस तरह अपनी मशीनरी का प्रयोग हम पर और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पर कर रही है उससे यह साबित होता है की देश मे अब लोकतंत्र कहीं रह ही नही गया है। लोगों की विचारधारा को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
कराई जाए न्यायिक जांच
अपना दल के प्रदेश महासचिव गगन प्रकाश यादव ने बताया कि पुलिस अलोकतंत्रित रवैया अख्तियार कर रही है। पार्टी की ओर से ट्रैक्टर से अधिकार रैली विभिन्न जनपदों से निकालनी थी, लेकिन पुलिस अचानक गुरुवार की देर रात से बलपूर्वक कार्यकर्ताओं को रोक रही है। हम लोग राज्यपाल से मांग करते है कि इसकी न्यायिक जांच करवाकर उचित कार्रवाई कराने की कृपा करें।