वाराणसी पहुंचे मंत्री नंदी बोले - UP में बढ़ेगा औद्योगिक निवेश, ईमानदार नेतृत्व के कारण हम जीतेंगे 100 फीसदी निकाय चुनाव...

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी शुक्रवार को सर्किट हाउस पहुंचे. नंद गोपाल नंदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में औद्योगिक और रोजगार प्रोत्साहन नीति 2022 कैबिनेट में पास हुआ है.

वाराणसी पहुंचे मंत्री नंदी बोले - UP में बढ़ेगा औद्योगिक निवेश, ईमानदार नेतृत्व के कारण हम जीतेंगे 100 फीसदी निकाय चुनाव...

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी शुक्रवार को सर्किट हाउस पहुंचे. नंद गोपाल नंदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में औद्योगिक और रोजगार प्रोत्साहन नीति 2022 कैबिनेट में पास हुआ है. इससे व्यापारियों को भारी फायदा होगा और प्रदेश में निवेश बढ़ेगा. उन्होंने कहा की योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार विभागों के मंत्रियों को निर्देश दिए गए थे की जो भी जटिलताएं हो उसे दूर किया जाए. अब प्रदेश में कंपनियां भी लगेगी और व्यापारी भी बढ़ेंगे.

ईमानदार नेतृत्व के चलते जीतेंगे चुनाव

निकाय चुनाव के प्रश्न पर नंद गोपाल नंदी ने कहा की निकाय चुनाव में हम 100 फीसदी सीटें जीतेंगे. यह इसलिए की भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पदाधिकारी, नेता और कार्यकर्ता दिनरात चौबीस घंटे काम करते है. हमारे कार्यकर्ता बूथ, सेक्टर, मोहल्ले तक जाकर निरंतर काम करते हुए जनता की सेवा कर रहे है. हम जैसा चुनाव के पहले काम करते है वैसे ही चुनाव के बाद भी काम करते है. हमारे पार्टी के ईमानदार नेतृत्व के चलते पार्टी निकाय चुनाव जीतेगी.

कोविड की चौथी लहर के दस्तक दिए जाने के प्रश्न पर मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा की पूरे विश्व ने भारत का लोहा माना. अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों ने घुटने टेक दिए लेकिन भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में न केवल अपने देश के हर नागरिकों को स्वदेशी टीका लगाने का काम किया बल्कि अन्य देशों को भी वैक्सीन देने का काम किया. उन्होंने कहा की निःसंदेह जब नेतृत्व ईमानदार और मजबूत हो तो हर लड़ाई आसानी से लड़ी जा सकती है.