अलका राय ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, बोलीं हमें खुशी तो है मगर तसल्ली सजा होने पर मिलेगी...

अलका राय ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, बोलीं हमें खुशी तो है मगर तसल्ली सजा होने पर मिलेगी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बीजेपी विधायक रहे कृष्णानंद राय की हत्या के आरोपी बाहुबली मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी भेजने के सुप्रीम कोर्ट भेजने का स्वागत कृष्णानंद राय की पत्नी गाजीपुर के मुहम्‍मदाबाद से विधायक अलका राय ने किया है। उन्होंने कहा है कि पंजाब में कांग्रेस सरकार मुख्तार को बचा रही थी जिसके बाबत मैंने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को पत्र लिखकर जानकारी भी दी लेकिन उनका कोई जबाब नहीं आया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से थोड़ी खुशी है लेकिन तसल्ली तब मिलेगी जब उसे सजा होगी।


अलका राय ने मीडिया से कहा कि हमें न्यायिक प्रक्रिया पर विश्वास है। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि उनके रहते माफियाओं का घर जेल है। एक प्रश्न के जबाब में कहा मुख्तार का क्षेत्र में अभी भी दहशत है। उसके खिलाफ गवाही देने में लोग डरते है। उन्होंने कहा कि भले दुनिया डरे मै कुख्यात अपराधी को कानून से सजा दिलाकर ही दम लूंगा, लड़ रही हूं और जीतूंगी।