बाहुबली मुख्तार अंसारी को यूपी भेजने के फैसले का वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय राय ने किया स्वागत, UP सरकार से की यह मांग...

बाहुबली मुख्तार अंसारी को यूपी भेजने के फैसले का वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय राय ने किया स्वागत, UP सरकार से की यह मांग...

वाराणसी, भदैनी मिरर। देश के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश लाने के फैसले का वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजय राय ने स्वागत किया है। अजय राय ने कहा है कि हम लोकतांत्रिक व संवैधानिक मूल्यों में आस्था रखते है। हम लोग भी यही चाहते थे की कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी को यूपी लाया जाए।


निश्चित रूप से आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। आने वालों दिनों में कोर्ट द्वारा न्यायिक प्रक्रिया से कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी को सजा जरूर मिलेगी। अजय राय ने कहा कि मेरे बड़े भाई अवधेश राय के हत्याकांड में मैं चश्मदीद गवाह व वादी मुकदमा हूँ। और इस मुकदमे में मै एक इंच पीछे नही हटूँगा। केस का जिरह प्रक्रिया चल रहा है हमे न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास है और ऐसे कुख्यात अपराधी जिसके ऊपर दर्जनों से अधिक गम्भीर व संगीन मुकदमे है। अन्याय के खिलाफ मेरा सँघर्ष जारी रहेगा ऐसे कुख्यात अपराधी को सजा जरूर मिलेगी।


यूपी सरकार से की सुरक्षा की मांग


 अजय राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मेरे ही जान से खिलवाड़ कर रही है। हम सरकार से मांग करते है की मेरी सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की जाए क्योंकि मैं ऐसे कुख्यात अपराधी के खिलाफ चश्मदीद गवाह हूँ। अब जब वह अपराधी यूपी में होगा तो हमें हमेशा अपने जान की बनी रहेगी, मै निश्चिन्त होकर मुकदमें की गवाही और पैरवी नहीं कर पाऊंगा।