ABVP का खत्म हुआ आंदोलन: BHU ने मानी छात्रों की मांग, शोध प्रवेश परीक्षा में लगाया था अनियमितता का आरोप 

ABVP का खत्म हुआ आंदोलन: BHU ने मानी छात्रों की मांग, शोध प्रवेश परीक्षा में लगाया था अनियमितता का आरोप 

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के राजनीति शास्त्र विभाग में शोध प्रवेश परीक्षा में हुई अनियमितता एवं धांधली के विरुद्ध पिछले तीन दिनों से चल रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का आंदोलन शनिवार को खत्म हो गया। छात्रों ने विश्वविद्यालय द्वारा मांग माने जाने के बाद लिखित दिया जिसके बाद छात्र आंदोलन से उठे। जिसकी जानकारी सामाजिक विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष, मुख्य नियंता, छात्र अधिष्ठाता की मौजूदगी में आंदोलनरत कार्यकर्ताओ को दी गई। 

पहले दिन से छात्रों ने जताया था संदेह

सामाजिक विज्ञान संकाय के राजनीति विज्ञान विभाग की शोध प्रवेश प्रक्रिया पर छात्र पहले दिन से ही सवाल एवं संदेह जता रहे थे। इसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय विभाग ने अनियमितताओं के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया था। आरोप रहा कि‍ राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा इस पूरी प्रवेश प्रक्रिया को नियमो को ताक पर रख कर अंजाम दिया गया था। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 26 अगस्‍त को धरना प्रदर्शन एवं 27 अगस्‍त से क्रमिक भूख हड़ताल कर इस अनियमितता का विरोध कुलपति कार्यालय के समक्ष किया जा रहा था।

छात्रों की यह रही मांग

विद्यार्थी परिषद की यह मांग थी कि वर्तमान विभागाध्यक्ष को आगामी प्रवेश प्रक्रिया से हटाया जाए एवं यह पूरी प्रक्रिया विश्वविद्यालय प्रशासन की निगरानी में तय समय के अंदर सम्पन्न हो। इस संबंध में शनि‍वार को क्रमिक भूख हड़ताल के दूसरे दिन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा यह दोनो ही प्रमुख माँग मान ली गईं। छात्रों को  बताया गया कि जांच कमेटी द्वारा प्रस्तावित आगामी प्रवेश प्रक्रिया दिनांक 15 सितंबर से 25 सितंबर के बीच होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह भी सूचित किया कि छात्रो के आंदोलन के दृष्टिगत एवं प्रत्यक्ष रूप से अनियमितता पाए जाने पर विभागाध्यक्ष द्वारा खुद को इस पूरी प्रक्रिया से अलग कर लिया गया है।

आंदोलन में मुख्य रुप से प्रान्त मंत्री साक्षी सिंह, प्रान्त सेवा कार्य प्रमुख सौरव राय एवं राणा प्रताप, एबीवीपी विभाग संयोजक अधोक्षज पांडेय, विभाग सह संयोजक अभय प्रताप सिंह शामिल रहे। इस दौरान सुयज्ञ राय, आस्था पटेल, विपुल सिंह, सर्वेश सिंह, पल्लव, निशांत, राहुल आदि कार्यकताओं की सहभागिता रही।