पांच महीनें बाद पारंपरिक स्वरुप में  शुरु हुई दैनिक गंगा आरती, देखें वीडियो

वाराणसी,भदैनी मिरर। वैश्विक महामारी के कारण सभी प्रकार के धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रोक के कारण सांकेतिक रुप से हो रही प्रसिद्ध गंगा आरती करीब पांच महीने बाद शनिवार को अपने पारंपरिक रुप में लौटी। कोरोना के दूसरे संक्रमण काल में करीब पांच महीने से गंगा आरती सिर्फ एक अर्चक द्वारा ही की जा रही थी। जो शनिवार को अपने रौ में हुई।

गंगा सेवा निधि के तत्वाधान में होने वाली रोज़ाना 7 अर्चकों की यह आरती पिछले पांच महीने में सिर्फ एक अर्चक द्वारा ही की जा रही थी। 
गंगा सेवा नि‍धि‍ के अध्‍यक्ष सुशांत मि‍श्रा ने बताया कि‍ बीते पांच महीने से दशाश्‍वमेध घाट पर कोवि‍ड प्रोटोकॉल के तहत केवल एक अर्चक के द्वारा सांकेति‍क गंगा आरती की जा रही थी। अब प्रशासन की गाइडलाइन्‍स के अनुसार हमने दोबारा सात अर्चकों की आरती शुरू की है। उन्‍होंने बताया कि‍ आज से दैनिक संध्या आरती अपने भव्य स्वरुप में शुरू हो गयी है।

सुशांत मि‍श्रा ने बताया कि‍ आज पहले दि‍न सात अर्चक और रि‍द्धि‍ सि‍द्धि‍ के रूप में 14 कन्‍याएं गंगा आरती में शामि‍ल रहीं। उन्‍होंने बताया कि‍ यहां हजारों की संख्‍या में आने वाले श्रद्धालुाओं में गंगा सेवा नि‍धि‍ की ओर से आज 2000 मास्‍क का भी वि‍तरण कि‍या गया है। साथ ही हम बार बार लोगों से माइक के जरि‍ये ये अनुरोध भी कर रहे हैं कि‍ कोवि‍ड गाइडलाइन्‍स का पालन करें और सोशल डि‍स्‍टेंसिंग बनाये रखें।