ध्वज और डमरु के साथ 11 यादव बंधू बाबा का जलाभिषेक कर करेंगे परम्परा का निर्वहन, ADCP के बैठक में निर्णय...
वाराणसी,भदैनी मिरर। अपनी परंपराओं को जीने वाली काशी परंपराओं को लेकर सजग है। आगामी 25 जुलाई से शुरु हो रहे सावन में इस बार यादव बंधू जलाभिषेक करेंगे। बता दें कि सावन के प्रथम सोमवार को बाबा विश्वनाथ और शहर के 9 शिवालयों का यादव बंधू जलाभिषेक करते हैं। इस जलाभिषेक का मुख्य आयोजन चंद्रवंशी गोप समिति द्वारा साल 1932 से करता आ रहा है। चंद्रवंशी गोप समिति के साथ शुक्रवार को एडीसीपी काशी जोन विकास चंद्र त्रिपाठी ने कार्यालय में बैठक कर मंथन किया।
मात्र 11 यादव बंधू करेंगे बाबा का जलाभिषेक
एडीसीपी काशी जोन विकास चन्द्र त्रिपाठी के बैठक में यह तय हुआ कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष चंद्रवंशी गोप समिति परम्परा का निर्वहन करेगी। समिति का प्रतीक चिह्न पीतल के ध्वज व डमरू के साथ 11 लोग बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने जाएंगे। समिति के वर्तमान अध्यक्ष लालजी यादव ने बताया कि इस वर्ष चंद्रवंशी गोप समिति का जलाभिषेक का मुख्य उद्देश्य भारत कोरोना मुक्त हो, देश मे खुशहाली आए एवं आपदा खत्म हो, समाज एकजुट हो और भगवान श्री कृष्ण के उद्देश्य अनुसार एकजुटता कायम हो, समाज की कुरीतियां दूर हो।
कोविड़ प्रोटोकॉल के पालन पर जोर
एडीसीपी काशी जोन विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि बैठक में उनके रुट पर चर्चा की गई। साथ ही 11 चिन्हित लोगों के बारें में समिति को निर्णय लेने के लिए कहा गया। साथ ही इस दौरान जल लेने से लेकर मंदिर में जलाभिषेक तक कोविड़ प्रोटोकॉल के पालन पर जोर देने को कहा गया। इस दौरान एसीपी दशाश्वमेध, एसएचओ चौक, एसएचओ दशाश्वमेध और एसएचओ लक्सा मौजूद रहे। वहीं चंद्रवंशी गोप समिति से समिति के अध्यक्ष लाल जी यादव, शालनी यादव, दुर्गा सरदार, बाले सरदार, राजू यादव, मनोज यादव, पार्षद बली सरदार, विनय यादव, मनोज यादव (हड़हा), मनीष यादव, आयुष्मान यादव और अनिल यादव मौजूद रहे।