नाथों के नाथ हुए 15 दिन बाद स्वस्थ, गुरुवार की शाम भाई-बहन के साथ नगर भ्रमण कर निकलेंगे भगवान जगन्नाथ...
15 दिनों के एकांतवास के बाद प्रभु जन्ननाथ ने दिया भक्तों को दर्शन। श्वेत परिधान में प्रभु का दर्शन पाकर भक्त हुए निहाल।
वाराणसी,भदैनी मिरर। 15 दिनों के एकांतवास के बाद नाथों के नाथ प्रभु जगन्नाथ बुधवार को पुनः स्वस्थ हो गए हैं। स्वास्थ्य लाभ के साथ ही प्रभु के अपने भक्तों को दर्शन दिया। स्वास्थ्यता के कारण 15 दिनों से प्रभु एकांतवास में थे। उनके स्वास्थ्य होने के बाद आज सुबह जैसे है अस्सी स्थित जगन्नाथ मंदिर का कपाट खुला भक्तों रेला प्रभु के दर्शन के लिए उमड़ पड़ा। आरती के बाद प्रभु जगन्नाथ सकुटुंब श्वेत वस्त्रों में दर्शन दिया। इसके साथ ही रथयात्रा मेले की तैयारियां भी जोरशोर से शुरू हो गई हैं।
जगन्नाथजी ट्रस्ट के सचिव आलोक शापुरी ने बताया कि बुधवार को मंगला आरती, दुग्ध और महाप्रसाद नैवेद्य अर्पण के बाद शाम को कर्पूर आरती और आचमन का कार्यक्रम होगा। भक्त भगवान को भोग लगा परवल का पथ्य व चरणामृत ग्रहण करते और साथ लाये माला -फूल व फल-मिष्ठान्न का भोग लगाते। बता दे की 14 जून को भक्तों के दर्शन-पूजन के लिए खोला मंदिर का कपाट खोलागया था। परंपरा अनुसार भक्तों द्वारा कराए गए अत्यधिक स्नान के कारण प्रभु बीमार पड़कर एकांतवास में चले गए।
गुरुवार की शाम डोली श्रृंगार के बाद भगवान की परंपरागत यात्रा मंदिर से पं. बेनीराम बाग पहुंचेगी। शाम चार बजे भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा संग नगर भ्रमण पर निकलेंगे। डोली यात्रा अस्सी चौराहा, पद्मश्री चौराहा, नबाबगंज, कश्मीरीगंज राममंदिर, शंकुलधारा द्वारिकाधीश मंदिर, बैजनत्था मंदिर होती रथयात्रा स्थित बेनीराम का बागीचा (शापुरी निवास ) जाएगी। यहां विश्राम के बाद शुक्रवार से जगन्नाथ रथयात्रा मेले का शुभारंभ हो जाएगा। मेला स्थल पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और शहीद उद्यान में रखा प्रभु का रथ भी तैयार कराया जा रहा है।