पग-पग आस्‍था की डोर से बंधा नजर आ रहा बाबा विश्वनाथ का दरबार, गंगा घाट से मंदिर तक सुरक्षा कड़ी, शाम को होगा अद्भुत अमृतवर्षा श्रृंगार...

सावन के तीसरे सोमवार पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. चारों ओर हर - हर महादेव का उद्घोष लोगों को आध्‍यात्‍म से आह्लादित कर रहा है.

पग-पग आस्‍था की डोर से बंधा नजर आ रहा बाबा विश्वनाथ का दरबार, गंगा घाट से मंदिर तक सुरक्षा कड़ी, शाम को होगा अद्भुत अमृतवर्षा श्रृंगार...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में मंगला आरती के बाद जो रौनक शुरू हुई वह दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ती चली गई. चारों ओर हर - हर महादेव का उद्घोष लोगों को आध्‍यात्‍म से आह्लादित कर रहा है. उधर ज्ञानवापी मस्जिद के वाजुखाने को छोड़कर अन्य पूरे परिसर का एएसआई सर्वे को लेकर सुरक्षा तगड़ी की गई है. गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण गंगा में भी बैरिकेडिंग कर एनडीआरएफ और जल पुलिस का पहरा लगाया गया है.

रविवार देर रात से ही बाबा के जयकारों से पूरा परिक्षेत्र गूंज रहा है, श्रद्धालुओं के हर कदम का रुख बाबा दरबार की ओर जाता दिखाई दे रहा है. हर ओर से महादेव के जयकारे और बाबा दरबार में जलाभिषेक की कामना से पग-पग आस्‍था की डोर से बंधा नजर आ रहा है. गोदौलिया और गंगा घाट से लेकर बैरिकेडिंग में आस्‍था की अनवरत कतार एल मानो टूटने का नाम ही नहीं ले रही है.

विश्व के नाथ बाबा विश्वनाथ सावन के तीसरे सोमवार पर अद्भुत स्वरूप में दिखाई देंगे. सप्तऋषि आरती के बाद बाबा का अमृतवर्षा श्रृंगार होगा. जगह-जगह पुलिस, पीएसी, अर्धसैनिक बलों की तैनाती के बाद खुफिया विभाग के अफसर दर्शन-पूजन की पूरी व्यवस्था पर कड़ी नजर रखे हुए है. अफसरों का दोस्ताना अंदाज और अपनत्व भाव से बात करते देख दर्शनार्थी भी गदगद है.