लंका और भेलूपुर थाने के पीस कमेटी की बैठक: DCP बोले - प्रयास हो कि करतब आदि न दिखाये जायें...

डीसीपी काशी जोन आर. एस. गौतम, एडीसीपी, एसीपी भेलूपुर, लंका और भेलूपुर थाना प्रभारी की मौजूदगी में भेलूपुर में आगामी त्यौहार मुहर्रम को लेकर पीस कमेटी की बैठक आहूत की गयी.

लंका और भेलूपुर थाने के पीस कमेटी की बैठक: DCP बोले - प्रयास हो कि करतब आदि न दिखाये जायें...

वाराणसी, भदैनी मिरर। डीसीपी काशी जोन आर. एस. गौतम, एडीसीपी, एसीपी भेलूपुर, लंका और भेलूपुर थाना प्रभारी की मौजूदगी में भेलूपुर में आगामी त्यौहार मुहर्रम को लेकर पीस कमेटी की बैठक आहूत की गयी. यह जानकारी डीसीपी कार्यालय ने रविवार रात 10 बजे दी. बताया की बैठक में क्षेत्र के सभी ताजियादार तथा अन्य सम्भ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे. 

डीसीपी ने कहा की ताजिया जुलूस अपने पारम्परिक रूप से निर्धारित मार्ग से ही निकाले जायेंगे और सभी ताजिया अपने निर्धारित मानक के अनुरूप ही रहेंगे. उन्होंने निर्देशित किया की कांवड़ियों का रास्ता एवं जुलूस के रास्ते का अवलोकन कर लें कि कहीं दोनो लोग किसी एक जगह टकरा तो नहीं रहे हैं, यदि ऐसी कोई बात प्रकाश में आये तो वैकल्पिक व्यवस्था बना लें.

डीसीपी ने गोष्ठी में सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि जुलूस मार्ग में पड़ने वाले बिजली तार/खुले हुए सीवर/जुलूस के दौरान मार्ग में पड़ने वाले व्यवधान आदि को सम्बन्धित से पत्राचार कर समय से ठीक करा लें. उन्होंने  ताजिया जुलूस संयोजको से अपील की गयी कि जुलूस में शामिल होने वाले व्यक्तियों / वॉलंटियर का पहचान पत्र बना के दें तथा जुलूस के आगे-पीछे व दाएँ-बाएँ तैनात करेंगें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि जुलूस में कोई अन्य बाहरी व्यक्ति सम्मिलित न होने पाये. उन्होंने  करतब (अखाड़ा) में कोई क्षति न हो लोगों को चोट न लगने पाये तथा आयोजकों से अपील की गयी कि प्रयास हो कि करतब आदि न दिखाये जायें। किसी भी प्रकार के अस्त्रों / शस्त्रों का प्रयोग न किया जाये।