लंका थाने में दो के खिलाफ सूदखोरी, धमकी सहित धाराओं में मुकदमा दर्ज

लंका थाना क्षेत्र के सामनेघाट  कृष्णानगर कॉलोनी की संगीता शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने हौजकटरा (दशाश्वमेध) निवासी विशाल शर्मा और उसके भांजे शुभम प्रजापति पर मुकदमा दर्ज किया है। 

लंका थाने में दो के खिलाफ सूदखोरी, धमकी सहित धाराओं में मुकदमा दर्ज

वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका थाना क्षेत्र के सामनेघाट  कृष्णानगर कॉलोनी की संगीता शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने हौजकटरा (दशाश्वमेध) निवासी विशाल शर्मा और उसके भांजे शुभम प्रजापति पर मुकदमा दर्ज किया है। 
संगीता ने अपनी तहरीर में बताया कि उनके बड़े पुत्र प्रवीण शर्मा ने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए विशाल के भाई राम प्रजापति से अप्रैल 2018 में 2.95 लाख रुपये 10 फीसदी ब्याज पर लिया था।। अप्रैल 2018 से फरवरी 2020 तक छह लाख 60 हजार रुपये।दिए । सितंबर 2021 में दो लाख एक मुश्त दिया गया। 

इस दौरान एक लाख रुपये की स्कूटी भी ली। 1.49 लाख शुभम के खाते में भेजे। इसके बाद भी कई बार में रुपये दिए । इस बीच 26 मार्च 2023 को राम प्रजापति का निधन हो गया। उनके निधन के दो दिन बाद ही विशाल और शुभम घर आये। जान से मारने की धमकी देकर 100 रुपये के स्टाम्प पर संगीता और उनके दोनों बेटों से जबरदस्ती हस्ताक्षर करवाया। 


संगीता ने बताया कि वह अब तक कर्ज से तीन गुना रकम वह दे चुकी हैं, बावजूद स्टाम्प पेपर पर जबरिया लिखा-पढ़ी कराकर उससे वसूली की जा रही है। उन्होंने बताया कि  कि उस पर आठ लाख रुपये 10 फीसदी प्रति माह ब्याज के तौर पर कर्ज लेने की बात लिखी थी। अब हर माह दोनों जबरन वसूली कर रहे हैं। बताया कि 2018 में लिये गये 2.95 लाख रुपये के बदले 10 लाख 54 हजार रुपये दे चुकी है। पुलिस ने संगीता की तहरीर पर आरोपियों पर सूदखोरी, रंगदारी, मारपीट समेत कई धाराओं में दर्ज किया है।