नवरात्र के तीसरे दिन हो रहा मां चंद्रघंटा का दर्शन, यह है मां का महत्त्व...

शारदीय नवरात्र की तृतीया तिथि को माँ भगवती के तीसरे स्वरूप मां चन्द्रघन्टा की आराधना का विधान है।

नवरात्र के तीसरे दिन हो रहा मां चंद्रघंटा का दर्शन, यह है मां का महत्त्व...

वाराणसी,भदैनी मिरर। शारदीय नवरात्र की तृतीया तिथि को माँ भगवती के तीसरे स्वरूप मां चन्द्रघन्टा की आराधना का विधान है। मां के इस रूप को चित्रघण्टा भी कहा जाता है।  इनके माथे पर घण्टे के आकार का अर्धचन्द्र बना है। माँ सिंह वाहिनी हैं। इनकी दस भुजाएँ है। माँ के एक हाथ में कमण्डल भी है। काशी में इनका भव्य मंदिर चौक मुहल्ले में स्थित है।

ऐसा कहा जाता है कि जब असुरो के बढ़ते प्रभाव से देवता त्रस्त हो गए तो असुरो का नाश करने के लिए देवी चन्द्र घंटा के रूप में अवतरित हुई और असुरो का संघार कर माँ ने देवताओ के संकट को दूर दिया। 

मान्यता है कि माँ के इस रूप के दर्शन पूजन से नरक से मुक्ति मिल जाती है। साथ ही सुख, समृद्धि, विद्या, सम्पत्ति की प्राप्ति होती है। इसी मान्यता के अनुसार मंगलवार की भोर से ही माँ के दर्शन के लिए भक्तो की लम्बी लाईन हाथो में नारियल चुनरी और माला लेकर घंटो लगी रही। सभी ने मां का पूजन-अर्चन किया। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में भारी फोर्स भी तैनात रही।