#Photos काशी का देखें कृष्ण जन्मोत्सव: घरों से लेकर मंदिरों तक धूम, पुलिस लाइन और थानों में भी मनाई गई जन्माष्टमी...

भोले की नगरी काशी में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही. घरों से लेकर मंदिरों तक भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. पुलिस लाइन और थानों में भी विधिवत पूजा-पाठ के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया.

#Photos काशी का देखें कृष्ण जन्मोत्सव: घरों से लेकर मंदिरों तक धूम, पुलिस लाइन और थानों में भी मनाई गई जन्माष्टमी...

वाराणसी,भदैनी मिरर। बाबा भोले की नगरी काशी भगवान विष्णु के आठवें अवतार भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव में झूम उठी. शुक्रवार सुबह से ही विभिन्न मंदिरों के साथ ही थानों और पुलिस लाइन में तैयारियां होती रही. कुछ लोग भगवान के जन्मोत्सव के लिए व्रत थे तो कुछ लोग घरों में कान्हा के जन्मोत्सव की झांकी सजाई थी. 

(यह दोनों तस्वीरें श्री विश्वनाथ धाम स्थित मंदिर की है जहां श्रद्धालु भक्ति में आकंठ डूबे हुए हैं)

भादो मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि शुक्रवार की रात ठीक जैसे ही घड़ी की सुई ने 12 बजाया समूचा काशी 'नंद के घर आनंद भयो', 'यशोदा को लाला भयो' जैसे भजनों को गाते हुए 'जय श्री कृष्ण' के गगनचुंबी उद्घोष लगाने लगे. गुरूधाम स्थित इस्कॉन मंदिर, गोपाल मंदिर, दुर्गाकुंड मंदिर, विश्वनाथ धाम के आलावा सभी कृष्ण मंदिरों में एक साथ घंटा-घड़ियाल-शंख बजने लगे. कुछ पल के लिए तो ऐसा लगा मानो पूरी काशी वृंदावन बन गई और द्वापरयुग का अहसास हो उठा. मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं के रोम-रोम में श्री कृष्ण भक्ति समाहित थी. भगवान के पैदा होने के बाद उनका पंचामृत स्नान कराने के साथ ही नवीन वस्त्र में सजाया गया. भव्य श्रृंगार और तरह तरह के भोग लगाए गए. जन्माष्टमी को सुबह से ही इंद्र भी उमड़ घुमड़ मचाए हुए थे. काले मेघ आसमान में घूमते रहे, कभी बारिश के झींसे तो कभी बारिश दिन भर होती रही.

पुलिस लाइन में रही कृष्ण जन्माष्टमी की धूम

मथुरा के कारागार में वासुदेव और देवकी के आठवें संतान के रूप में पैदा हुए भगवान कृष्ण जन्माष्टमी वाराणसी पुलिस लाइन से लेकर पूरे थानों पर धूमधाम से मनाई गई. पुलिस लाइन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए. तिथि और मुहूर्त के हिसाब से राधे कृष्ण की पूजा और आरती उतारी गई. सांस्कृतिक कार्यक्रम का पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश, अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह के आलावा अन्य अफसर मौजूद रहे. इसके साथ ही अन्य थानों में भी धूमधाम से जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया.