हादसा: कृष्ण जन्माष्टमी मनाते समय करंट लगने से किशोर की मौत, 3 झुलसे

कृष्ण जन्माष्टमी मानते समय भजन-कीर्तन के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. माइक्रोफोन और उसके स्टैंड में करंट उतरने से एक किशोर की मौत हो गई है, जबकि 3 अन्य झुलस गए है.

हादसा: कृष्ण जन्माष्टमी मनाते समय करंट लगने से किशोर की मौत, 3 झुलसे
अस्पताल पहुंचकर बच्ची का हालचाल लेते अपर जिलाधिकारी प्रशासन रणविजय सिंह और एडिशनल एसपी ग्रामीण नीरज पांडेय

वाराणसी,भदैनी मिरर। भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी मानते समय शुक्रवार की देर रात बड़ागांव थानाक्षेत्र के ग्राम रैसीपट्टी डीह मंदिर पर बड़ा हादसा हो गया. डीह मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर भजन-कीर्तन का आयोजन के दौरान मौजूद चार मासूम करेंट की चपेट में आ गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के अलावा अपर जिलाधिकारी प्रशासन पहुंचे. 

माइक्रोफोन के साथ स्टैंड में करंट उतरने से हुई घटना

जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा के मुताबिक ग्रामवासियों द्वारा डीह बाबा मंदिर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर कीर्तन भजन का आयोजन किया जा रहा था जिसमें चार बच्चों दिव्यांश पाल (7 वर्ष) पुत्र राजेश पाल, अंतिमा पाल पुत्री जीउत पाल, विक्की पाल (13) पुत्र होरी पाल, राजा गोंड (15) पुत्र अनिल गोंड को माइक्रोफोन व उसके स्टैंड में करंट आ जाने की वजह से चारो बच्चों को गंभीर रूप से करंट का शॉक लग गया. जिससे दिव्यांश पाल की मृत्यु हो गई है. घटना में अंतिमा पाल गंभीर रुप से झुलसी है जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि विक्की पाल व राजा गोंड की स्थिति सामान्य होने से वह घर पर ही आराम कर रहे है. 

प्रशासन बनाए हुए है नजर

घटना की सूचना मिलते ही अपर जिलाधिकारी प्रशासन रणविजय सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज पांडेय अस्पताल में इलाज करा रही बच्ची और गांव में मृतक और करंट लगे दो अन्य बच्चों के परिजनों से मिले. हरहुआ ब्लॉक चिकित्साधिकारी द्वारा भी अस्पताल में बच्चों का ट्रीटमेंट देखा गया. जिलाधिकारी ने बताया की बच्ची के बेहतर इलाज के निर्देश दे दिए गए है. प्रशासन नजर बनाए हुए है.