सिगरा थाने पर काशी विद्यापीठ के छात्रों और कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन, पुलिस से हुई नोकझोक...

सिगरा थाने पर काशी विद्यापीठ के छात्रों और कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन, पुलिस से हुई नोकझोक...

वाराणसी,भदैनी मिरर। सिगरा पुलिस द्वारा दो दिनों से थाने पर बैठाए गए काशी विद्यापीठ के पूर्व छात्र और कैंट स्टेशन के समीप होटल संचालक विक्की कन्नौजिया को छुड़ाने थाने पहुंचे विद्यापीठ के छात्रों और कांग्रेस के नेताओं का सिगरा पुलिस से जमकर नोकझोक हो गया। जिसके बाद सिगरा थाने के बाहर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। बढ़ते हंगामें के बाद पुलिस ने निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 151 में न्यायालय चालान कर दिया।

 प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के नेता और लल्लापुरा पूर्व पार्षद प्रिंस राय खगोलन ने कहा कि आरोप लगाते हुए कहा कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र विक्की  कन्नोजिया को दो दिन पहले सिगरा पुलिस ने उनके घर से उठा लिया, जिसके बाद दो दिनों से उन्हें थाने पर ही रख के प्रताड़ित किया जा रहा है, आज हम लोग उनके बारे जानने पहुंचे थे।  हमें स्पष्ट कुछ नहीं बताया गया और हमसे बदतमीज़ी से बात करने लगे। तो हमने थाने के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया जिसपर सिगरा थाना प्रभारी ने आकर कहा हटिये यहां से और अभद्रता करने लगे। 

थाने पर धरना दे रहे काशी विद्यापीठ छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री ऋषभ पांडेय ने बताया कि दो दिनों से बिना बताए विक्की कन्नौजिया को पुलिस थाने पर परिवार को भी बिना वजह बताये बैठाए हुए थे। सोमवार की रात पुलिस का बर्ताव भी विक्की कन्नौजिया से बेहद खराब था। पुलिस से कारण पूछने पर मुकदमा लिखने की धमकी दे रहे है। पुलिस के व्यवहार से परेशान होकर धरना देना पड़ा। थाने पर हंगामा करने के बाद पुलिस ने विक्की के खिलाफ निरोधात्मक 151 में कार्यवाही की है।


प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के नेता और लल्लापुरा पूर्व पार्षद प्रिंस राय खगोलन ने कहा कि आरोप लगाते हुए कहा कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र विक्की  कन्नोजिया को दो दिन पहले सिगरा पुलिस ने उनके घर से उठा लिया, जिसके बाद दो दिनों से उन्हें थाने पर ही रख के प्रताड़ित किया जा रहा है, आज हम लोग उनके बारे जानने पहुंचे थे।