#Policekhabar: मुरारी के खिलाफ गुंडा एक्ट में हुई कार्यवाही, युवती भगाने वाला गिरफ्तार, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने वाले 3 गिरफ्तार...

#Policekhabar: मुरारी के खिलाफ गुंडा एक्ट में हुई कार्यवाही, युवती भगाने वाला गिरफ्तार, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने वाले 3 गिरफ्तार...

वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी ग्रामीण के तीन थानों की पुलिस ने सराहनीय कार्य किए है। लोहता थाने की पुलिस ने मनबढ़ का गुंडा एक्ट में कार्यवाही की है, वही राजातलाब पुलिस ने युवती भागने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। वही कूटरचित दस्तावेज तैयार कर 80 लाख रुपये हड़पने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान किया है।

मुरारी के खिलाफ गुंडा एक्ट में हुई कार्यवाही 

लोहता थाना क्षेत्र के भरथरा निवासी दबंग व सरहंग किस्म के अपराधी मुरारी यादव के खिलाफ एसपी ग्रामीण अमित कुमार वर्मा के निर्देश पर गुंडा एक्ट में कार्यवाही की गई है।  पुलिस ने बताया कि मुरारी यादव सार्वजनिक स्थानो पर दबंगई करते हुये आने जाने वाले लोगों से अनावश्यक छोटी बड़ी बातों पर मारपीट व महिलाओ के साथ छेड़खानी की घटना करता है। इसके भय व आतंक से कोई भी व्यक्ति शिकायत करने व साक्ष्य देने के लिये तैयार नहीं होता है। अपने अवैधानिक कार्यों का सहारा लेकर किसी भी तरह अपनी स्वार्थ पूर्ति चाहता है। जिससे शांति व्यवस्था के लिये गम्भीर खतरा उत्पन्न हो गया है। इनके कृत्यों पर पाबन्द लगाया जाना नितान्त आवश्यक है। इसके विरुद्ध जनता का कोई भी व्यक्ति मुकदमा लिखाने का साहस नहीं करता है । इसका स्वतंत्र रूप से स्वछन्द रहना जनहित में नहीं है। इसके ऊपर पहले से करीब आधा दर्जन मुकदमें पंजीकृत है।

 युवती को भगाने वाला युवक गिरफ्तार

 थाना राजातालाब पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर विमल हास्पिटल के पास से थाना रोहनिया पर युवती के भगाने के आरोप में दर्ज पॉक्सो एक्ट में दर्ज मुकदमें में रसौंक, थाना मोड़कही, जनपद खगड़िया वार्ड न0 10 रसौंक बिहार निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उसके पास से अपहृता युवती को बरामद किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दरोगा हरिकेश सिंह, कांस्टेबल चन्दन सिंह, कांस्टेबल संदीप यादव शामिल रहे।

कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने वाले 3 गिरफ्तार

रोहनियां थाने में मड़ुवाडीह के जलालीपट्टी निवासी विशन दास खन्ना द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जाफराबाद में 80 लाख रुपये में जमीन बेचने के आरोप में दर्ज 7 लोगों के विरुद्ध दर्ज कराए गए मुकदमें में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जफराबाद में घर के बाहर से तीनो अभियुक्तों को पकड़ा है। पकड़े गए लोगों में धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ धरमू, संजय कुमार पाण्डेय और  अजय कुमार पाण्डेय निवासी बृजराज कटरा बदली घाट थाना कोतवाली मिर्जापुर को उनके वर्तमान पते  जफराबाद थाना रोहनिया को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दरोगा अजय कुमार यादव, कांस्टेबल संदीप यादव, कांस्टेबल रंजीत यादव थाना रोहनिया शामिल रहे।