ठेकेदार की संदिग्ध मौत: परिजनों ने जताया हत्या की आशंका, नवनिर्मित मकान में लटकता मिला शव

ठेकेदार की संदिग्ध मौत: परिजनों ने जताया हत्या की आशंका, नवनिर्मित मकान में लटकता मिला शव

वाराणसी,भदैनी मिरर। नवनिर्मित मकान में बल्ली के सहारे 42 वर्षीय ठेकेदार का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वही मौके पर पहुंची सारनाथ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है, परिजनों की तहरीर पर घटना की जांच की जा रही है। 

सेकेंड फ्लोर पर मिला शव

चौबेपुर के महासेपुर गाँव के रहने वाले दिनेश कुमार चौहान ठेकेदारी का काम करते थे। इस दिनों वह सारनाथ के लेढुपुर गांव के सिधारी नगर कॉलोनी में चौबेपुर निवासी श्रीधर तिवारी का दो मंजिला मकान बन रहा है। ठेकेदार दिनेश कुमार चौहान उसी मकान का ठेका लेकर बनवा रहे थे। गुरुवार सुबह मकान के सेकेंड फ्लोर पर बल्ली के सहारे फंदे पर लटकता ठेकेदार दिनेश कुमार चौहान का शव मिला। सूचना के बाद पहुंचे एसओ सरनाथ अर्जुन सिंह के साथ स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। 

घर से इलाहाबाद जाने को कहकर निकले थे

मृतक ठेकेदार की पत्नी कुमारी देवी ने बताया कि दिनेश सोमवार को इलाहाबाद जाने के बात घर से कह कर निकले थे। पुलिस को दिनेश के  जेब से पांच हजार रुपए नगद, एक मोबाइल, एक डायरी और इलाहाबाद से वाराणसी का टिकट मिला है। वहीं मकान मालिक श्रीधर तिवारी ने बताया कि उनका मकान पिछले 4 जुलाई से ठेकेदार दिनेश बनवा रहे थे। ठेकेदार दिनेश बीते सोमवार से ही साइट पर नहीं आ रहा था। वही पड़ोसियों से पता चला कि बुधवार शाम 7 बजे दिनेश साइट पर आया था। 

घटना की होगी पूरी जांच

एसओ सारनाथ अर्जुन सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से हत्या की आशंका जाहिर करते हुए तहरीर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है, परिजनों की तहरीर के आधार पर पूरी जांच की जाएगी। यदि कोई दोषी होता है तो बख्शा नहीं जाएगा। घटनास्थल पर पहुंचे मृतक की पत्नी कुमारी देवी, भाई विजय चौहान और पुत्र चंदन का रो कर हुआ बुरा हाल है।