सांसद संजय सिंह बोले- जितनी बार रोकेंगे उतनी बार प्रयास करेंगे, BJP का इतिहास है तिरंगे का विरोध करना, जल्द करेंगे फिर तिरंगा यात्रा तिथि घोषित...
वाराणसी, भदैनी मिरर। जनपद में आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल होने वाराणसी पहुंचे आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और उत्तरप्रदेश सहप्रभारी संजय सिंह ने पुलिस द्वारा अनुमति न होने का हवाला देते हुए रोके जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगा है। उन्होंने कहा कि आगरा, नोएडा, अयोध्या और लखनऊ में यात्रा हुई केवल वाराणसी में इसको त्यौहारों और श्रीलंकाई डेलीगेट्स का हवाला देकर रोका गया।
524 लोगों पर FIR दर्ज हुई थी
पुलिस द्वारा रोके जाने पर एक वीडियो ट्वीट करते हुए संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को तिरंगा यात्रा से डर लगता है, इसलिए वह यात्रा की अनुमति नहीं दे रहे है। इनका इतिहास ही है तिरंगे का विरोध करना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुख्यालय पर 52 साल तक यह तिरंगा नहीं फहराए। कहा कि जब हमने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ आगरा में तिरंगा यात्रा निकाली तो 524 लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई।
अगली तिथि जल्द करेंगे घोषित
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि आज चारो तरह मिर्जापुर, गाजीपुर, सोनभद्र, भदोही के साथ वाराणसी के कार्यकर्ताओं के घर योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने या तो नोटिस दिया है अथवा उन्हें हाउस अरेस्ट किया है। उन्होंने कहा कि आन-बान-शान तिरंगा को लेकर किस प्रकार की समस्या प्रशासन को हो सकती है यह समझ से परे है। कहा कि वाराणसी में तिरंगा यात्रा होगी, जिसकी अगली तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।जितनी बार प्रशासन यात्रा रोकेंगी हम उतनी बार प्रयास करेंगे।