विवाहिता ने दी जान: मेडिकल हॉल संचालक की पत्नी ने लगाई फांसी, पुलिस ने शव भिजवाया पोस्टमार्टम को...

पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद वाराणसी (Varanasi) के चितईपुर में पत्नी ने मकान के प्रथम तल पर जाकर फांसी लगा ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया।

विवाहिता ने दी जान: मेडिकल हॉल संचालक की पत्नी ने लगाई फांसी, पुलिस ने शव भिजवाया पोस्टमार्टम को...
फ़ंदें पर झूली विवाहिता अंजू गुप्ता की फ़ाइल फ़ोटो।

वाराणसी,भदैनी मिरर। पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर एक विवाहिता ने फ़ंदें से झूलकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची चितईपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भिजवाया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस को किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है।

दुपट्टे से फांसी पर झूली महिला

लंका पर स्थित मेडिकल हॉल संचालक पवन गुप्ता अपनी पत्नी अंजू गुप्ता और दो बेटों के साथ सुंदरपुर में रहते है। पवन की शादी 2003 में हुई थी। अंजू गुप्ता को दो बेटे है। बच्चो की उम्र 16 साल और 14 साल है। पवन सुबह सो कर उठा और अंजू गुप्ता को खोजते हुए मकान के प्रथम मंजिल पर देखा तो उसकी पत्नी अंजू गुप्ता दुपट्टे के के सहारे लटकी हुई है। पत्नी अंजू को फंदे के सहारे लटका देख पवन के शोर मचाने पर आस पास पड़ोस के और परिवार के लोग इकठ्ठा हो गए। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी।

आत्महत्या के कारणों का लगाया जा रहा पता

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चितईपुर थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग फोर्स के साथ पहुचे। विवाहिता का शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। चितईपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पुछताछ में यह मामला सामने आ रहा है कि पति-पत्नी का किसी बात पर विवाद था। मृतक अंजू गुप्ता के मायके वालों को सूचना दे दी गई है। विवाहिता के परिजनों के बयान और दोनों बेटों से बातचीत कर के आगे की कार्यवाही की जाएगी।